scorecardresearch
 

पाकिस्तान के लिये खेलने को तत्पर हैं युसूफ

श्रीलंका दौरे के लिये चयनकर्ताओं की उपेक्षा का शिकार पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद युसूफ ने कहा है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी समय वापसी को तैयार हैं.

Advertisement
X
मोहम्मद यूसुफ
मोहम्मद यूसुफ

श्रीलंका दौरे के लिये चयनकर्ताओं की उपेक्षा का शिकार पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद युसूफ ने कहा है कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भी समय वापसी को तैयार हैं.

सैतीस बरस के युसूफ को श्रीलंका दौरे के लिये टीम में जगह नहीं मिल सकी. उन्होंने कहा कि पिछले डेढ़ साल में टीम में चयन नहीं होने के बावजूद देश के लिये खेलने का उनका जुनून कम नहीं हुआ है.

युसूफ ने कहा, ‘शारीरिक और मानसिक तौर पर मैं फिट हूं. मैं पाकिस्तान के लिये किसी भी समय खेलने को तैयार हूं.’

उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान के लिये खेलने की मेरी चाहत कभी कम नहीं हुई. हाल ही में मैने लाहौर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में फिटनेस टेस्ट दिया और पास भी हुआ. मुझे यकीन है कि चयनकर्ता मुझे जब भी मौका देंगे, मैं उन्हें निराश नहीं करूंगा.'

Advertisement
Advertisement