scorecardresearch
 

UP: अखिलेश यादव से मिले जयराम रमेश

केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने शनिवार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात कर गंगा को निर्मल बनाने समेत विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की.

Advertisement
X
जयराम रमेश
जयराम रमेश

केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश ने शनिवार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात कर गंगा को निर्मल बनाने समेत विभिन्न मुद्दों पर बातचीत की.

रमेश ने मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा कि मैंने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात करके गंगा बेसिन समेत विभिन्न परियोजनाओं के बारे में बातचीत की है. हमने गंगा को अविरल बनाने पर चर्चा की है.

उन्होंने कहा कि हमने तय किया है कि मैं और अखिलेश हर दो महीने में कम से कम एक बार मुलाकात करेंगे और काम की गति को बढ़ाने के कदमों पर विचार-विमर्श करेंगे.

रमेश ने प्रदेश की पूर्ववर्ती मायावती सरकार पर विभिन्न विकास परियोजनाओं के प्रति लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए उम्मीद जताई कि पर्यावरण के प्रति बेहद जागरूक मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बेहतर तालमेल से काम करेंगे.

Advertisement

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सिर्फ घोटाला ही दिख रहा है. मैं करीब 10 महीने से ग्रामीण विकास मंत्री हूं. घोटालों की जांच हो रही है मगर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री या उनके किसी अन्य मंत्री ने मुझसे मिलने की जरूरत नहीं समझी.

रमेश ने कहा कि अन्य राज्यों के मंत्री हमसे मिलने आते थे मगर दुर्भाग्यवश हम उत्तर प्रदेश की सरकार के साथ काम नहीं कर पाए. अखिलेश मेरे दोस्त हैं, उन्होंने मेरे ही राज्य में शिक्षा प्राप्त की है. पर्यावरण के मामले में हमारी काफी बातचीत होती थी. वह पर्यावरण के प्रति जागरूक व्यक्ति हैं.

Advertisement
Advertisement