शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे की एन्जियोप्लास्टी हो गई है. हार्ट में तीनों ब्लॉकेज को ऑपरेट कर दिया गया है. डॉक्टर इस ऑपरेशन से काफी संतुष्ट हैं. उन्हें भरोसा है कि रविवार तक उद्धव ठाकरे को अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है.
इस बीच एन्जियोप्लास्टी के दौरान उनके भाई राज ठाकरे लगातार वहां बने रहे. डॉक्टरों ने बताया कि ऑपरेशन के बाद उद्धव बिल्कुल ठीक हैं और सबसे बातचीत भी कर रहे हैं. उद्धव ने घर के लोगों से बातचीत भी की.
उद्धव (51) को सीने में दर्द के बाद पिछले सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एंजियोग्राफी में कम से कम तीन जगह ब्लॉकेज होने का पता चला था.
एंजियोप्लास्टी के बाद उद्धव कम से कम दो-तीन दिन अस्पताल में रह सकते हैं और अपने जन्मदिन 27 जुलाई तक सामान्य स्थिति में लौट सकते हैं.
उद्धव की एंजियोप्लास्टी कर रहे चिकित्सकों का दल वही है, जिस दल ने उनके पिता शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरे की जुलाई 2009 में एंजियोप्लास्टी की थी.
गुरुवार शाम भी राज ठाकरे बड़े भाई उद्धव से मिलने मातोश्री पहुंचे थे. सोमवार को सीने में दर्द की शिक़ायत पर उद्धव को अस्पताल लाया गया था. एंजियोग्राफी में पता चला था कि उनकी 3 धमनियों में ब्लॉकेज है.
महाराष्ट्र की सियासत में पांव जमाने के लिए राज और उद्धव ठाकरे पिछले 6 साल से एक दूसरे पर वार पलटवार करते आए हैं लेकिन पिछले सोमवार को उद्धव के सीने में दर्द की शिकायत के बाद से भावनाओं का सैलाब उमड़ प़ड़ा है.
वैसे तो फिलहाल बीमारी ठाकरे भाइयों को करीब लाने का जरिया बनी है लेकिन दोनों के साथ आने के कयास साल भर पहले से ही लग रहे हैं. इसलिए सियासतदान ताजा ताजा पैदा हुई ठाकरे प्रेम में सियासी संभावनाएं भी तलाशने लगे हैं.