scorecardresearch
 

3 जुलाई 2012: पढ़ें किन खबरों पर होगी नजर

राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी प्रचार के सिलसिले में मंगलवार को लखनऊ पहुंचेंगे.

Advertisement
X
प्रणब मुखर्जी
प्रणब मुखर्जी

1 लखनऊ दौरे पर पीएम

राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार प्रणब मुखर्जी प्रचार के सिलसिले में मंगलवार को लखनऊ पहुंचेंगे. प्रणब यहां समाजवादी पार्टी, बीएसपी आरएलडी से समर्थन की अपील करेंगे. प्रणब का सबसे पहले कार्यक्रम समाजवादी पार्टी के साथ है. प्रणब लंच पर पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह से मुलाकात करेंगे साथ ही पार्टी नेताओं को भी संबोधित करेंगे. जबकि बीएसपी सुप्रीमो मायावती से डिनर पर मिलेंगे.

2 लाभ के पद पर जवाब देंगे प्रणब

प्रणब मुखर्जी मंगलवार को बीजेपी और पीए संगमा की शिकायत का जवाब देंगे. जिसपर 3 बजे सुनवाई होगी. प्रणब के खिलाफ मैदान में उतरे पीए संगमा ने राष्ट्रपति चुनाव में प्रणब का नामांकन रद्द करने की मांग की है. संगमा के मुताबिक प्रणब नामांकन भरने के बाद भी लाभ के पद पर रहे जो संविधान के खिलाफ है. वहीं बीजेपी ने इस मामले की रिटर्ननिंग अधिकारी के पास बकायदा लिखित शिकायत की है.

Advertisement
3 आदर्श मामले में चार्जशीट

सीबीआई मंगलवार को आदर्श घोटाले में आरोपियो के खिलाफ आरोप पत्र दायर करेगी. सीबीआई चार्जशीट केस दर्ज होने के अठारह महीने बाद दायर करेगी आदर्श घाटाला मामला सामने आने के बाद महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण को अपनी कुर्सी गवानी पड़ी थी. इस मामले में सीबीआई ने अपनी
एफआईआर में चौदह लोगों को आरोपी बनाया है जिसमे अशोक चव्हाण का भी नाम भी शामिल है. हालांकि इस एफआईआर ने केंद्रीय मंत्री विलासराव देशमुख और सुशील कुमार शिंदे का नाम तो नहीं था, लेकिन इनदोनो पर भी घोटाले में मिलीभगत होने की बात बार-बार सामने आती रही है.

4 गुरू पुर्णिमा पर साईं के दर्शन

गुरू पुर्णिमा के पावन मौके पर शिरडी में लाखों श्रद्धालु साईं के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. गुरू पुर्णिमा के दिन देश भर से लाखों की तादाद में भक्त भजन किर्तन करते शिरडी धाम पहुंच रहे हैं. गुरू पूर्णिमा पर साईं को गुरू दक्षिणा देने के लिए भक्त पालकी लेकर शिरडी पहुंचते हैं. भक्तों के इस रेले में कोई पंजाब से आया है तो कोई उत्तर प्रदेश से कोई कोलकाता से आता है तो कोई केरल से. इस बार करीब ढाई सौ पालकियां लेकर शिरडी पहुंचे हैं भक्त. शिरडी में गुरू पूर्णिमा का पर्व तीन दिन चलता है.

Advertisement
Advertisement