scorecardresearch
 

पाकिस्‍तानी जेल से गुरुवार को होगी सुरजीत की रिहाई

पाकिस्‍तान में जासूसी के आरोपों में गिरफ्तारी के बाद आजीवन कारावास काट चुके भारतीय कैदी सुरजीत सिंह को गुरुवार को जेल से रिहा किया जाएगा. उन्हें गुरुवार को ही भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा.

Advertisement
X

पाकिस्‍तान में जासूसी के आरोपों में गिरफ्तारी के बाद आजीवन कारावास काट चुके भारतीय कैदी सुरजीत सिंह को गुरुवार को जेल से रिहा किया जाएगा. उन्हें गुरुवार को ही भारतीय अधिकारियों को सौंप दिया जाएगा. सिंह (69) को सुबह 10 बजे लाहौर की कोट लखपत जेल से रिहा किया जाएगा.

पंजाब के कारावास विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने कहा कि पुलिसकर्मी सिंह को बाघा बार्डर तक ले जाएंगे जहां उसे भारतीय अधिकारियों को सौंपा जाएगा. सिंह पिछले 30 साल से पाकिस्तान के कब्जे में हैं.

सिंह के वकील अवैस शेख ने संवाददाताओं से कहा कि भारतीय नागरिक को सैन्य शासक जिया उल हक के शासन के दौरान जासूसी के आरोपों में पाकिस्तानी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था. वर्ष 1985 में पाकिस्तान सेना कानून के तहत सिंह को मृत्युदंड दिया गया था लेकिन वर्ष 1989 में तत्कालीन राष्ट्रपति गुलाम इशाक खान ने उनकी मौत की सजा को उम्रकैद में बदल दिया था.

सूत्रों ने कहा कि सिंह ने बुधवार को कोट लखपत जेल में अन्य कैदियों से मुलाकात की जहां उन्हें विदाई दी गई. सूत्रों ने कहा कि सिंह ने अधिकारियों से कहा कि उनकी रिहाई के जश्न के तौर पर उन्हें सेवइयां दी जाएं. अधिकारियों ने कहा कि सिंह की स्वदेश वापसी के अलावा 315 भारतीय मछुआरों को बुधवार को कराची की जेल से रिहा किया गया.

Advertisement

मछुआरों को सद्भावना के तौर पर रिहा किया गया. भारतीय नागरिक सरबजीत सिंह के रिहा होने की खबर आने के कुछ घंटों बाद बुधवार को राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने स्पष्ट किया था कि अधिकारियों ने सरबजीत नहीं बल्कि सुरजीत के रिहाई के आदेश दिये हैं.

Advertisement
Advertisement