scorecardresearch
 

मारुति में हड़ताल जारी, कंपनी का शेयर टूटा

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया के मानेसर संयंत्र में हड़ताल गुरुवार को 13वें दिन भी जारी रही, जिससे कंपनी के इस संयंत्र में उत्पादन पूरी तरह ठप है.

Advertisement
X
मारुति सुजुकी इंडिया
मारुति सुजुकी इंडिया

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया के मानेसर संयंत्र में हड़ताल गुरुवार को 13वें दिन भी जारी रही, जिससे कंपनी के इस संयंत्र में उत्पादन पूरी तरह ठप है.

सुबह के कारोबार में बांबे स्टाक एक्सचेंज में मारुति का शेयर 1.28 प्रतिशत टूटकर 1,195 रुपये पर आ गया.

कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा कि स्थिति बुधवार की तरह ही है, उत्पादन ठप है. कंपनी को बुधवार तक करीब 570 करोड़ रुपये मूल्य की 11,400 कारों के उत्पादन का नुकसान हुआ.

बुधवार शाम हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिन्दर सिंह हुड्डा ने कंपनी के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ शिंजो नकानिशी समेत शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात की और समझा जाता है कि सरकार की ओर से दूसरी यूनियन के गठन की अनुमति नहीं दिए जाने का कंपनी को आश्वासन दिया गया.

Advertisement

इस बीच, गुड़गांव.मानेसर औद्योगिक क्षेत्र में करीब 65 कारखानों के कर्मचारियों ने 17 जून को भूखे काम करने का और 20 जून को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक सांकेतिक हड़ताल पर रहने का निर्णय किया है.

मारुति सुजुकी इंडिया के कार्यकारी अधिकारी (बिक्री एवं विपणन) मयंक पारीक ने कहा कि हम आमतौर पर बाजार मांग से अधिक उत्पादन नहीं करते, इसलिए उत्पादन में जो भी नुकसान होगा उसका असर इस महीने की बिक्री पर पड़ेगा.

Advertisement
Advertisement