कांग्रेस के महासचिव राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि पहले समूचा हिंदुस्तान उत्तर प्रदेश की ओर देखता था, लेकिन आज हालत यह है कि यह प्रदेश अन्य राज्यों की ओर देखने के लिए मजबूर हो गया है.
दिल्ली से सटे नोएडा में एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए राहुल ने कहा, 'उत्तर प्रदेश हिंदुस्तान का सबसे बड़ा राज्य है. पहले यह राज्य अन्य राज्यों के लोगों को राह दिखाता था, लेकिन आज इसे दूसरे राज्यों की ओर देखने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.' उन्होंने कहा, 'पिछले 22 वर्षों में राज्य में विकास कुछ भी नहीं हुआ. नोएडा के बगल में ही दिल्ली है, जहां कितना विकास हुआ है और हो रहा है. यहां अपराध फैला है, वहां शांति है. दिल्ली के लोग सुरक्षित हैं, जबकि यहां हर रोज लूट और छिनैती हो रही है. आम आदमी परेशान है.'
राहुल ने बसपा सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा, 'किसान बसपा की भूमि अधिग्रहण की नीति से परेशान हैं. किसानों की अनुमति लिए बिना ही उनकी ऊपजाऊ जमीन बिल्डरों को दे दी जाती है और सवाल उठाने पर फसलें जला दी जाती हैं और उन्हें परेशान किया जाता है.' उन्होंने कहा कि पिछले 22 साल में मुलायम सिंह तीन बार और मायावती चार बार मुख्यमंत्री बनीं, भाजपा ने भी यहां शासन किया लेकिन आज उत्तर प्रदेश का हाल वही जो वर्षों पहले था.