scorecardresearch
 

सायना हांगकांग सुपर सीरीज के फाइनल में

भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने तीन गेम तक चले कड़े मुकाबले में जर्मनी की छठी वरीय जूलियन शेंक को हराकर वांचाई में चल रहे हांगकांग सुपर सीरीज के फाइनल में जगह बनाई.

Advertisement
X

भारत की दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने तीन गेम तक चले कड़े मुकाबले में जर्मनी की छठी वरीय जूलियन शेंक को हराकर वांचाई में चल रहे हांगकांग सुपर सीरीज के फाइनल में जगह बनाई.

भारत की दूसरी वरीय खिलाड़ी ने महिला एकल के 53 मिनट चले सेमीफाइनल में जूलियन को 21-19, 17-21, 21-12 से हराया.

बीस वर्षीय सायना को खिताबी मुकाबले में कल चीन की तीसरी वरीय शियान वैंग का सामना करना है जिन्होंने एक अन्य सेमीफाइनल में शीर्ष वरीय हमवतन शिन वैंग को 21-12, 21-14 से हराया.

साइना पहले गेम में 8-12 से पिछड़ रही थी लेकिन उन्होंने वापसी करते हुए लगातार चार अंक के साथ पहले तो अपनी स्थिति में सुधार किया और फिर 17-17 पर बराबरी पाने के बाद गेम अपने नाम कर लिया.

हैदराबाद की यह खिलाड़ी हालांकि दूसरे गेम में मजबूत प्रदर्शन नहीं कर पाई और जूलियन ने 5-5 के स्कोर के बाद लगातार बढ़त बनाते हुए गेम जीतकर बराबरी पा ली.

Advertisement

निर्णायक गेम में साइना ने हालांकि विरोधी को कोई मौका नहीं दिया और 6-1 की बढ़त बनाने के बाद इसे 19-9 करके आसानी से गेम और मैच जीत लिया.{mospagebreak}

राष्ट्रीय कोच और सायना के मेंटर पुलेला गोपीचंद ने कहा, ‘फाइनल मैच काफी मुश्किल होगा. क्योंकि शियान काफी अच्छी फार्म में है. सायना के लिए यह साल काफी अच्छा रहा और हम देखते हैं कि वह कल कैसा खेलती है.’ उन्होंने कहा, ‘उसने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है और बड़े टूर्नामेंटों में अच्छा खेली है. मैं कुल मिलाकर उसके प्रदर्शन से खुश हूं.’

गोपीचंद ने कहा, ‘राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों के अधिक महत्वपूर्ण होने के कारण वह इस साल कम से कम पांच सुपर सीरीज टूर्नामेंट में नहीं खेल पाई. वह कुछ ऐसे टूर्नामेंटों में नहीं खेली जो उसे नंबर एक बना सकते थे. लेकिन ये मायने नहीं रखता. मायने यह रखता है कि वह काफी मैच जीती.’

Advertisement
Advertisement