scorecardresearch
 

एसएंडपी ने गिराई रेटिंग, विदेशी निवेश पर होगा असर

भारत की आर्थिक साख को जोरदार झटका लगा है. अंतराष्ट्रीय क्रेडिट रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पुअर, यानी एसएंडपी ने भारत की आउटलुक गिरा दी है.

Advertisement
X
प्रणब मुखर्जी
प्रणब मुखर्जी

भारत की आर्थिक साख को जोरदार झटका लगा है. अंतराष्ट्रीय क्रेडिट रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पुअर, यानी एसएंडपी ने भारत की आउटलुक गिरा दी है.

एसएंडपी ने भारत की आउटलुक स्टेबल से घटा कर निगेटिव कर दी है. किसी भी देश में निवेश का माहौल तय करने में आउटलुक की अहम भूमिका होती है.

इसी के आधार पर विदेशी कंपनियां भारत में निवेश का फैसला लेती हैं. संकेत साफ हैं की आने वाले दिनों में भारत में होने वाली विदेशी निवेश में कमी आ सकती है.

एसएंडपी का कहना है कि भारत में आर्थिक सुधारों की गति बहुत धीमी है जिसके कारण कंपनी ने भारत का आउटलुक BBB- कर दिया है. रेटिंग एजेंसी ने साथ ही चेतावनी भी दी है कि अगर जल्द ही ठोस कदम नही उठाए गए तो आउटलुक के अलावा रेटिंग भी गिराई जा सकती है.

अर्थशास्त्री इसे देश के विकास के लिए एक तगड़ा झटका मान रहे हैं. वही उद्योगपतियों का भी कहना है कि कई महत्वपूर्ण सुधार अधर में लटके हैं और सरकार इस दिशा में आगे बढ़ने में नाकाम रही है.

Advertisement

लेकिन सरकार फिलहाल ये मानने को तैयार नही है कि उसके कामकाज में सुस्ती है. एसएंडपी के इस एलान के बाद शेयर बाजार में तेज गिरावट आई है.

Advertisement
Advertisement