फिल्म ‘मंगल पांडे’ में मूंछे रख चुके और ‘गजनी’ में सिर मुंडवा चुके आमिर खान अब अपने लुक के साथ एक और प्रयोग करने जा रहे हैं. इन दिनों ‘धूम 3’ की शूटिंग मे जुटे आमिर अब पतले दुबले नजर आयेंगे.
आदित्य चोपड़ा के बैनर की ‘धूम 3’ के लिये पूरी तरह तैयार आमिर नये लुक में दिखायी दिये। फिल्म में वह नकारात्मक भूमिका में होंगे. आमिर ने कहा, ‘मैंने धूम 3 की शूटिंग शुरू कर दी है. मैं कुछ ऐसा ही दिखूंगा. इसके लिये मुझे बहुत कुछ करना है.’
पहले 2004 में ‘धूम’ और फिर 2006 में आयी ‘धूम 2’ की सफलता के बाद इसका तीसरा संस्करण आने जा रहा है. तीसरी कड़ी में उदय चोपड़ा और अभिषेक बच्चन पहले की तरह ही अपनी भूमिका निभायेंगे. आमिर इसमें नकारात्मक भूमिका में दिखेंगे जिनका साथ देंगी कैटरीना कैफ. विक्टर आचार्य द्वारा निर्देशित यह फिल्म अगले साल पर्दे पर आयेगी.