scorecardresearch
 

'राखी के इंसाफ' पर सवाल उठे सवाल

राखी के इंसाफ पर सवाल उठ रहे हैं. अब तो राखी के इंसाफ दिलाने के तरीके ही कठघरे में हैं. राखी की फटकार एक घर के लिए चीत्कार बन गई है. राखी की अदालत में मुजरिम करार हुए एक शख्स की मौत हो गई है. घरवालों का आरोप है कि राखी की फटकार से पूरी तरह टूट चुके इस शख्स ने मौत को गले लगा लिया.

Advertisement
X
rakhi sawant
rakhi sawant

राखी के इंसाफ पर सवाल उठ रहे हैं. अब तो राखी के इंसाफ दिलाने के तरीके ही कठघरे में हैं. राखी की फटकार एक घर के लिए चीत्कार बन गई है. राखी की अदालत में मुजरिम करार हुए एक शख्स की मौत हो गई है. घरवालों का आरोप है कि राखी की फटकार से पूरी तरह टूट चुके इस शख्स ने मौत को गले लगा लिया.

कैमरे पर किसी को फटकारना, राखी इसे इंसाफ कहती है. अगर कोई कुछ अपनी तरफ से कुछ बोलना चाहे, तो फौरन उसकी जुबान बंद कर देना. यह राखी के न्याय का अंदाज है.

जरा इस केस पर गौर कीजिए. यह केस इसलिए अहम है क्योंकि इस केस के बाद एक ऐसी घटना हुई है, जो जिंदगी की सबसे बड़ी नाइंसाफी है.

मृतक की मां, सावित्री देवी कहती है कि ना जाने राखी ने क्या कह दिया कि बेटे को इस जीवन से ही नफरत हो गई थी. वह केस था पति और पत्नी के बीच का, पति ने पत्नी पर चोरी के आरोप जड़े थे और पत्नी का कहना था कि पति का मामा गलत निगाहें रखता था. अदालत बैठी, दोनों पक्ष आए और शुरू हुई सुनवाई. इस जिरह के दौरान राखी ने आरोपी मामा को लताड़ा. आरोपी पति लक्ष्मण को भी खूब खरी-खोटी सुनाई.

Advertisement

अब आरोप है कि उस दिन की वह बेइज्जती लक्ष्मण बर्दाश्त नहीं कर पाया. आरोप है कि उसके बाद से ही लक्ष्मण बुझा-बुझा सा रहने लगा. टीवी पर अपनी बेइज्जती देखकर वह खुद को संभाल नहीं पाया. कहते हैं कि वह गम भुलाने के लिए शराब पीने लगा और अंत में अपनी जान दे दी. अब तो मृतक की पत्नी, अनीता भी कहती है कि राखी के अपशब्दों ने ही उसके पति की जान ले ली.

हालांकि किसी भी थाने में खुदकुशी का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है. जिस चैनल पर राखी का इंसाफ प्रसारित होता है, वो एनडीटीवी इमैजिन भी कहता है कि कल उसने बहुत पी ली थी. उसके बाद उसकी तबीयत खराब हो गई थी. उसे अस्पताल ले जाया गया और वहीं उसकी मौत हो गई. खुदकुशी का कोई भी मामला कहीं दर्ज नहीं कराया गया है.

चैनल की सफाई अपनी जगह है. लेकिन अब यह सवाल तो उठने ही लगे हैं कि इंसाफ के नाम पर खुलेआम ऐसी बदसलूकी क्या जायज है.

Advertisement
Advertisement