कांग्रेस-राकांपा समन्वय समिति की बैठक से पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण ने पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श किया.
राज्य के राकांपा नेताओं के निशाने पर चल रहे चव्हाण ने वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं अहमद पटेल और मोतीलाल वोरा के साथ भी चर्चा की. राकांपा नेता उनके कामकाज के तरीके से नाखुश हैं.
हाल में राकांपा ने धमकी दी थी कि वह केंद्र सरकार से अलग हो सकती है. उसने संप्रग के कामकाज में कांग्रेस की ओर से अनदेखी करने की शिकायत करते हुए चेतावनी दी थी.