राष्ट्रपति बनने के प्रबल दावेदार माने जा रहे वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी आज अपने मौजूदा पद से इस्तीफा देंगे. इसके साथ ही प्रणब दा राष्ट्रपति भवन की ओर एक कदम और बढ़ा लेंगे.
प्रणब की इस मुहिम में उन्हें सरकार और पार्टी का भरपूर साथ मिल रहा है, खास बात ये है कि प्रणब के प्रस्तावक खुद प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह होंगे. इस इस्तीफे के साथ एक सफर का अंत हो रहा है तो नए सफर का आगाज हो रहा है.
प्रणब मुखर्जी के राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरे जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. लिहाजा आज प्रणब मुखर्जी वित्तमंत्री के पद से इस्तीफा सौंप देंगे. प्रणब मुखर्जी 28 जून को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. ये पहला मौका होगा जब देश का प्रधानमंत्री राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नामांकन पत्र पर दस्तखत कर प्रस्ताव रखेगा.
माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री का ये फैसला ये जताने के लिए है कि प्रणब की उम्मीदवारी पर पार्टी और सरकार एक साथ है.
इतना ही नहीं प्रणब की चुनाव तैयारियों के लिए कांग्रेस ने एक समन्वय समिति भी बनाई है. इस समिति का अध्यक्ष रक्षा मंत्री ए के एंटनी को बनाया गया है, इसमें पी चिदंबरम, अंबिका सोनी, राजीव शुक्ला, पवन कुमार बंसल और पीएस घटोवार जैसे केंद्रीय मंत्री हैं, तो अहमद पटेल, जनार्दन द्विवेदी, ऑस्कर फर्नांडिस, गिरिजा व्यास और पी जे कुरियन जैसे दिग्गज कांगेसी नेता हैं. आज प्रणब मुखर्जी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अपनी रणनीति का भी खुलासा कर सकते हैं.