देश, दुनिया, महानगर, खेल, आर्थिक और बॉलीवुड में क्या कुछ हुआ. जानने के लिए यहां पढ़ें समय के साथ साथ खबरों का लाइव अपडेशन.
08.17 PM: कर्नाटक: विधानसभा में अश्लील वीडियो देखते पकड़े गए मंत्री. मोबाइल पर देख रहे थे अश्लील वीडियो.
07.34 PM: मुंबई के मंडाला में झुग्गियों में लगी आग, दमकल की 6 गाडि़यां मौके पर.
05.38 PM: महाराष्ट्र
एटीएस सूत्रों के हवाले से खबर है कि 13/7 मुंबई ब्लास्ट के आरोपी हारून
ने ओसामा बिन लादेन से पाकिस्तान जाकर मुलाकात की थी. सूत्रों के अनुसार
हारून अगस्त 2001 में ओसामा से मिला था और रियाज भटकल ने उसे लादेन से
मिलने पाकिस्तान भेजा था.
04.46 PM: मालदीव के वर्तमान उपराष्ट्रपति ने ली राष्ट्रपति पद की शपथ. आज ही राष्ट्रपति मु. नाशिद ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
03.48 PM: फरीदाबाद में 4 स्कूली छात्रों पर चाकू से हमला, चारों आईसीयू में भर्ती.
03.10 PM: गृह मंत्री पी चिदंबरम ने कहा, ‘नक्सली हिंसा रोकने के लिए झारखंड कड़े कदम नहीं उठा रहा.’
01.50 PM: 12 मार्च से संसद का बजट सत्र शुरू होगा. रेल बजट 14 मार्च को जबकि आम बजट 16 मार्च को पेश किया जाएगा.
01.45 PM: मालदीव के राष्ट्रपति मु. नाशिद का इस्तीफा. नाशिद ने जज की गिरफ्तारी का आदेश दिया था. जिसके बाद लोगों ने उनका विरोध किया था.
01.30 PM: बीजेपी में नहीं है कोई गुटबाजीः उमा भारती
12.30 PM: दिल्ली एडिशनल डीसीपी कुरिविला पर थप्पड़ मारने का आरोप. कांस्टेबल ने लगाया आरोप.
12.01 PM: युवी
के फिजियो की डिग्री फर्जी है. दिल्ली मेडिकल काउंसिल के अध्यक्ष अनिल
बंसल ने बताया कि जतिन फिजियोथरेपी काउंसिल के सदस्य भी नही हैं.
11.35 AM: युवराज
के फीजियो जतिन चौधरी ने कहा, फिजियोथरेपिस्ट एसोसिएशन का सदस्य हूं.
बिहार के झाझा में प्रैक्टिस करता हूं. हाईकोर्ट से मिली है प्रैक्टिस की
मंजूरी.
फोटोः युवराज सिंह को है कैंसर, अमेरिका में चल रहा है इलाज
11.11 AM: कांग्रेस के काले धन का कच्चा चिट्ठा है मेरे पासः बाबा रामदेव
11.09 AM: 2014 तक मुंह दिखाने लायक नहीं रहेगी कांग्रेसः बाबा रामदेव.
11.08 AM: ये तो राम से नहीं डरते, रामदेव से कहां डरेंगेः रामदेव
11.07 AM: राहुल की सभा में काला धन पर सवाल पूछे जाने पर लोगों को बेदर्दी से पीटा गया. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता को पीटा गया.
11.06 AM: राहुल बौखलाहट में दे रहे हैं बयानः रामदेव
11.05 AM: काले झंडे पर राहुल का बयान बचकानाः बाबा रामदेव
10.14 AM: विस्फोटक
सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कप्तान धोनी से मतभेद के तमाम दावों को
दरकिनार करते हुए कहा है कि पहले वनडे मुकाबले में उन्हें आराम दिया जाना
रणनीति का हिस्सा है.
देखें कैसे धोनी ने किया सीनियर खिलाड़ियों का बचाव
09.50 AM: सूरत में घर में सिलेंडर ब्लास्ट हुआ, 12 घायल
08.00 AM: यूरोप में बर्फबारी का बम, हीथ्रो एयरपोर्ट पर तीन सौ उड़ानें रद्द, बोस्निया में इमरजेंसी घोषित.
07.55 AM: एनसीआर में बदमाशों के हौसले बुलंद, गाजियाबाद के वैशाली में चार बदमाशों ने ज्वैलर्स की दुकान में घुसकर की 30 लाख की लूट.
तस्वीरों में देखें 06 फरवरी 2012 की खबरें
07.50 AM:
मैंगलोर के अंतरराष्ट्रीय संगीत उत्सव में रेवपार्टी का मुद्दा गर्माया,
पर कर्नाटक के मुख्यमंत्री का इनकार, सदानंद गौड़ा ने कहा-डीसी ने की जांच.
07.40 AM: यूपी में पहले फेज की वोटिंग के लिए सुरक्षा के सख्त इंतजाम, संवेदनशील पोलिंग बूथों पर बीएसएफ के जवान भी रहेंगे तैनात.
07.22 AM: यूपी में दूसरे फेज की जंग में कूदे सियासी दल, कांग्रेस-बीजेपी से लेकर समाजवादी और बीएसपी ने भी कसी कमर.
आजतक LIVE TV देखने के लिए यहां क्लिक करें
07.15 AM:
चुनाव आयोग की सख्ती से कानूनमंत्री सलमान खुर्शीद भी खफा, कहा-जनता से
वादे नहीं करने देने का कोई तुक नहीं, इससे तो ना होते चुनाव.
07.10 AM:
पर्यवेक्षक के तबादले और रॉबर्ट वॉड्रा की रैली रोकने को आयोग ने बताया
इत्तफाक, कहा-सुबह हो चुका था ट्रांसफर का फैसला, पर मुद्दा गरमाने पर
ट्रांसफर पर लगाई अमेठी चुनाव तक रोक.
07.00 AM: प्रियंका गांधी
के पति रॉबर्ड वाड्रा का काफिला रोकने वाले चुनाव पर्यवेक्षक का तबादला, 12
घंटे के भीतर यूपी से गोवा हुआ पवन सेन का ट्रांसफर.