scorecardresearch
 

मुंबई बना चैंपियन्स का चैंपियन

हरभजन सिंह की चतुराई भरी कप्तानी और कसी हुई गेंदबाजी से मुंबई ने अपने कम स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव करके बेंगलूर को 31 रन से हराकर चैंपियन्स लीग ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीता.

Advertisement
X

हरभजन सिंह की चतुराई भरी कप्तानी और कसी हुई गेंदबाजी से मुंबई ने अपने कम स्कोर का सफलतापूर्वक बचाव करके बेंगलूर को 31 रन से हराकर चैंपियन्स लीग ट्वेंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीता.

चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें

 

 

मुंबई की टीम जब 20 ओवर में 139 रन पर सिमट गयी तो मैच पर बेंगलूर का पलड़ा भारी लगने लगा था. हरभजन ने हालांकि चेपक के धीमे विकेट पर अपने गेंदबाजों का अच्छी तरह से इस्तेमाल करके बेंगलूर के लिये यह स्कोर भी पहाड़ जैसा बना दिया.

बेंगलूर की टीम आखिर में 19.2 ओवर में 108 रन पर ढेर हो गयी. हरभजन ने चार ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट लिये जबकि लेग स्पिनर यजुवेंद्र चाहल ने तीन ओवर में नौ रन देकर दो विकेट हासिल किये.

लसिथ मालिंगा ने भी 23 रन खर्च करके दो खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा. बेंगलूर का इस तरह से बड़े मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने पाने का खराब रिकार्ड बरकरार रहा. उसकी टीम दो बार आईपीएल फाइनल में हार चुकी है जिसमें इस साल का टूर्नामेंट भी शामिल है.

Advertisement

मुंबई की यह किसी भी टूर्नामेंट में पहली खिताबी जीत है जिससे उसे 25 लाख डालर की इनामी राशि मिली. दूसरी तरफ बेंगलूर को 13 लाख डालर पर ही संतोष करना पड़ा . मुंबई की यह जीत इसलिए भी महत्वपूर्ण क्योंकि सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा और जहीर खान जैसे खिलाड़ी चोटिल होने के कारण इस टूर्नामेंट में नहीं खेल रहे थे.

क्रिस गेल, तिलकरत्ने दिलशान और विराट कोहली जैसे बल्लेबाजों के रहते हुए बेंगलूर के लिये यह स्कोर मुश्किल नहीं लग रहा था. दिलशान से अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद उसके बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया.

गेल और कोहली के सस्ते में आउट होने से न्यू साउथ वेल्स के डेविड वार्नर (328 रन) को गोल्डन बैट जबकि त्रिनिदाद एवं टोबैगो के रवि रामपाल (12 विकेट) गोल्डन विकेट के हकदार बने. गेल आईपीएल फाइनल की तरफ फिर से खिताबी मुकाबले में बेरंग दिखे. आईपीएल फाइनल में वह खाता नहीं खोल पाये थे लेकिन आज उन्होंने हरभजन की गेंद पर पगबाधा आउट होने से पहले 12 गेंद पर पांच रन बनाये .

बेंगलूर को पहला झटका दिलशान के रूप में लगा जिन्होंने हमवतन मालिंगा की गेंद पर बोल्ड होने से पहले 20 गेंद पर 27 रन बनाये. दोनों विस्फोटक सलामी बल्लेबाजों के पवेलियन लौटने से बेंगलूर की निगाहें कोहली पर टिक गयी. लेकिन पहले मयंक अग्रवाल (14) और फिर कोहली (11) के लगातार ओवर में आउट होने से बेंगलूर की परेशानियां बढ़ गयी.

Advertisement

हरभजन ने कोहली को डीप मिडविकेट पर कैच कराया. केबी अरुण कार्तिक को उपरी क्रम में भेजा गया लेकिन यजुवेंद्र चाहल ने उन्हें भी अग्रवाल की तरह कीरोन पोलार्ड के हाथों कैच कराकर बेंगलूर का स्कोर पांच विकेट पर 74 रन कर दिया. इसके बाद महज औपचारिकता बची थी. मोहम्मद कैफ (3), डेनियल विटोरी (1) और सौरभ तिवारी (17) ने भी किसी तरह का प्रयास नहीं किया.

पारी के दूसरे ओवर में ही एडेन ब्लिजार्ड (3) रन आउट हो गये जबकि डर्क नानेस ने जल्द ही कंवर (13) को भी पवेलियन भेज दिया. फ्रैंकलिन को उपरी क्रम में बल्लेबाजी के लिये भेजा गया और उन्होंने एस अरविंद के एक ओवर में छक्के सहित 13 रन बटोरकर शुरुआत की. अंबाती रायुडु (22) लगातार दूसरे मैच में अच्छी शुरुआत के बावजूद लंबा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रहे. नये बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (24) ने भी विश्वसनीय शुरुआत की लेकिन उनके और फ्रैंकलिन के चार गेंद के अंदर रन आउट होने से मुंबई संकट में पड़ गया. इसके बाद पोलार्ड (2) भी विटोरी की गेंद हवा में लहराकर लांग आफ पर कैच दे बैठे जबकि इसी ओवर में हरभजन पगबाधा आउट हो गये.

मालिंगा (16) ने विटोरी की गेंद पर छक्का जड़कर अपना खाता खोला और फिर अरविंद की गेंद भी छह रन के लिये भेजी. राजू भटकल ने हालांकि लगातार गेंद पर राजगोपाल सतीश (9) और मालिंगा को आउट करके मुंबई को 150 रन तक भी नहीं पहुंचने दिया.

Advertisement

बेंगलूर की तरफ से मध्यम गति के गेंदबाज भटकल ने 21 रन देकर तीन और विटोरी ने 30 रन देकर दो विकेट लिये. पिछले दो मैच में खर्चीले साबित हुए नानेस ने चार ओवर में 14 रन देकर एक विकेट लिया. मुंबई के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए.

Advertisement
Advertisement