समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने मंगलवार को कहा कि वह विदेशों में जमा काला धन वापस लाने के लिए योग गुरु बाबा रामदेव द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन का समर्थन करते हैं.
रामदेव ने मंगलवार को नई दिल्ली में मुलायम से उनके घर पर मुलाकात की. रामदेव अपने आंदोलन के लिए समर्थन हासिल करने हेतु लगातार विभिन्न दलों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. मुलायम ने संवाददाताओं से कहा, 'काले धन के खिलाफ बाबा की लड़ाई में मैं उनके साथ हूं.'
पिछले कुछ दिनों के दौरान रामदेव तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख एन. चंद्राबाबू नायडू, भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के अध्यक्ष नितिन गडकरी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के शरद पवार और राष्ट्रीय लोकदल के अजीत सिंह से मिल चुके हैं.
रामदेव ने काले धन और भ्रष्टाचार के खिलाफ नौ अगस्त से एक आंदोलन शुरू करने की योजना बनाई है. उन्होंने कहा, 'मैं ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से कल (बुधवार) मुलाकात कर रहा हूं. मैं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे. जयललिता और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती से आने वाले सप्ताहों में मुलाकात करने वाला हूं.'
केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए रामदेव ने कहा कि पिछले एक वर्ष में उन्हें आयकर और सेवाकर पर तथा प्रवर्तन निदेशालय से 60 से अधिक नोटिस प्राप्त हुए हैं.