यशराज बैनर की धूम सिरीज की अगली फिल्म ‘धूम 3’ में कैटरीना कैफ आमिर खान के साथ नजर आएंगी. निर्देशक विजय आचार्य ने कहा धूम गर्ल के किरदार के लिए कैटरीना ही उनकी पसंद है.
शुरू में निर्माता आदित्य चोपड़ा और निर्देशक विजय आचार्य फिल्म में आमिर की हीरोइन के तौर पर किसी नये चेहरे की तलाश में थे लेकिन लंबे शोध के बाद दोनों ने कैटरीना के नाम पर अपनी मुहर लगायी. कैटरीना ने हाल ही में यशराज बैनर की फिल्म ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’ में शानदार अभिनय किया है.
विजय ने कहा, ‘एक साल तक फिल्म के लिए नयी अभिनेत्री की तलाश करने के बाद भी हमें मुख्य अभिनेत्री के किरदार के लिए सही चेहरा नहीं मिला. हमने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी फिल्म के लिए अभिनेत्री की तलाश की, लेकिन हमें सफलता नहीं मिली. मैं और आदित्य दोनों ऐसा चेहरा तलाश रहे थे जो इस किरदार के लिए पूरी तरह उपयुक्त हो.’
विजय ने कहा, ‘जब हमने यह निर्णय लिया कि फिल्म में अब जाना-पहचाना चेहरा होगा तो कैटरीना हमारी पहली पसंद थीं. वह एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो अपने साथ फिल्म में जबरदस्त उत्साह और प्रतिबद्धता लेकर आयेंगी और आमिर और कैटरीना पहली बार एक साथ नजर आयेंगे, इससे भी फिल्म का महत्व बढ़ेगा.
‘धूम’ सीरिज की फिल्में रोमांच, एक्शन, बाइक चेजिंग, खूबसूरत चोर और उनकी चतुर और साहसी चोरी की योजनाओं के लिए जानी जाती हैं. ‘धूम’ (2004) और ‘धूम-2’ (2006) की सफलता के बाद धूम सीरिज की अगली फिल्म के लिए लोगों में उत्साह है.
फिल्म में आमिर नकारात्मक किरदार में होंगे, जबकि अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा पिछली फिल्मों की तरह ही ‘जय’ और ‘अली’ के जाने पहचाने किरदारों में नजर आएंगे. फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत में शुरू होगी और इसकी रिलीज 2012 में क्रिसमस के मौके पर होने की उम्मीद है.