अभिनेता-निर्माता अजय देवगन ने कहा कि यद्यपि उनकी नई फिल्म ‘बोल बच्चन’ 70 के दशक में बनी हास्य फिल्म ‘गोलमाल’ से प्रेरित है, लेकिन दोनो फिल्मों में बहुत ज्यादा समानता नहीं है. उनका मानना है कि फिल्म के अधिकार खरीदने का उनका निर्णय बिल्कुल सही था.
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी यह रोमांटिक कॉमेडी ‘बोल बच्चन’ 1979 में आयी ऋषिकेश मुखर्जी द्वारा निर्देशित व अमोल पालेकर, उत्पल दत्त बिंदिया गोस्वामी और दीना पाठक द्वारा अभिनीत हास्य फिल्म ‘गोलमाल’ से प्रेरित है.
अजय ने बताया कि हालांकि शुरुआत में बहुत से लोगों का मानना था कि ‘गोलमाल’ के अधिकार खरीदने की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन मेरा मानना है कि यदि आप किसी फिल्म से प्रेरित हैं तो उसके अधिकार खरीदना उचित है.
फिल्म के नये स्वरूप में अभिषेक बच्चन ने वास्तविक फिल्म में अमोल पालेकर द्वारा की गयी भूमिका निभाई है, जबकि अजय देवगन ने उत्पल दत्त के किरदार से मिलती जुलती भूमिका निभाई है. अभिनेत्री प्राची देसाई भी इस मजेदार फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका में हैं.
अजय ने कहा कि मैंने इस फिल्म में एक छोटे शहर के पहलवान की भूमिका निभाई है, जिसे अंग्रेजी बोलने का फितूर है और जो यह मानता है कि वह बहुत अच्छी अंग्रेजी बोलता है, लेकिन दरअसल वह गलत अंग्रेजी बोलता है, लेकिन कोई उसे उसकी गलती नहीं बताता क्योंकि सब उससे घबराते हैं. इस चरित्र को निभाने के लिये मुझे अपना थोड़ा वजन बढ़ाना पड़ा. किसी भी भूमिका को जीवन्त बनाने के लिये मैं कुछ भी करने को तैयार हूं. बोल बच्चन छह जुलाई को रिलीज होने वाली है.