scorecardresearch
 

गणतंत्र दिवस परेड में वायु सेना दस्ते का नेतृत्व कर शेखावत ने रचा इतिहास

राजस्थान के सीकर की फ्लाइट लेफ्टिनेंट स्नेहा शेखावत ने 63वें गणतंत्र दिवस परेड में वायु सेना दस्ते का नेतृत्व कर इतिहास रच दिया.

Advertisement
X
गणतंत्र दिवस परेड
गणतंत्र दिवस परेड

राजस्थान के सीकर की फ्लाइट लेफ्टिनेंट स्नेहा शेखावत ने 63वें गणतंत्र दिवस परेड में वायु सेना दस्ते का नेतृत्व कर इतिहास रच दिया. शेखावत परेड में वायु सेना दस्ते का नेतृत्व करने वाली पहली महिला पायलट बनी.

परेड में वायु सेना के 144 सदस्यीय दस्ते में शेखावत के साथ तीन अन्य फ्लाइंग आफिसर हिना पुरी, अनुपम चौधरी और पूजा नेगी भी शामिल थी. इन्होंने ‘एयर बैटल’ की धुन पर परेड में हिस्सा लिया.

परेड के दौरान आत्मविश्वास से भरी स्नेहा शेखावत का उपस्थित लोगों ने हर्ष ध्वनि से स्वागत किया. राजपथ पर 63 वर्ष के गणतंत्र दिवस परेड के इतिहास में यह पहला अवसर है जब किसी महिला ने वायु सेना दस्ते का नेतृत्व किया.

शेखावत हिंडन वायु सेना अड्डे पर नियुक्त हैं.

Advertisement
Advertisement