scorecardresearch
 

छात्रों के बीच IIT मुंबई है टॉप च्‍वाइस

आईआईटी में दाखिले के लिए सीटों के आवंटन के वास्ते पहले चरण के काउंसेलिंग में मुम्बई परिसर शीर्ष 100 छात्रों के बीच पहली पसंद के रूप में उभर कर सामने आया है.

Advertisement
X
आईआईटी मुंबई
आईआईटी मुंबई

आईआईटी में दाखिले के लिए सीटों के आवंटन के वास्ते पहले चरण के काउंसेलिंग में मुम्बई परिसर शीर्ष 100 छात्रों के बीच पहली पसंद के रूप में उभर कर सामने आया है. इसमें भी कम्प्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम पसंदीदा कोर्स बना है.

शीर्ष 100 रैंकिंग प्राप्त करने वालों में 86 छात्रों ने मुम्बई परिसर में दाखिले लेने में रूचि दिखाई है. आईआईटी दिल्ली में शीर्ष 100 में से केवल 12 छात्रों ने दाखिला लेने में रूचि दिखाई. शीर्ष 100 में से केवल एक छात्र ने आईआईटी कानपुर और एक छात्र ने आईआईटी मद्रास में दाखिला लेने में रूचि दिखाई है.

इस वर्ष काउंसेलिंग का आयोजन करने वाले आईआईटी जेईई कार्यालय के अनुसार, इस वर्ष 17,465 छात्रों को काउंसेलिंग के लिए चुना गया जिसमें से 15,989 छात्रों ने पंजीकरण कराया है. पहले चरण में 9,500 सीटों का आवंटन किया जायेगा जिसमें से 11 विदेशी नागरिक हैं. कोई भी ओबीसी या अनुसूचित जाति सीट खाली नहीं है.

Advertisement

आईआईटी में दाखिले के लिए 4,406 छात्रों की पहली पसंद आईआईटी बम्बई है जबकि 1,082 छात्र आईआईटी दिल्ली में दाखिला लेना चाहते हैं.

Advertisement
Advertisement