मायानगरी मुंबई में सलाखों से बाहर एकमात्र डॉन अश्विन नाइक को मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अश्विन नाइक को एक बिल्डर से ज़बरन पैसे वसूली के और धमकाने के मामले में गिरफ्तार किया है.
अश्विन पर आरोप है कि दादर इलाके के एक बिल्डर से अश्विन और उसके आदमी ज़बरन पैसे वसूली कर रहे थे. आरोप है कि पिछले 6 साल से अश्विन इस बिल्डर को धमकाकर उससे प्रोटेक्शन मनी के तौर पर डेढ़ करोड़ रुपये ऐंठ चुका है.
यही नहीं आरोप है कि धौंस दिखाकर अश्विन ने इस बिल्डर के करीब हर प्रोजेक्ट में हिस्सेदारी हासिल कर ली थी. शिकायत दर्ज होने से पहले अश्विन ने इस बिल्डर को प्रोजेक्ट से हटने के लिए जान से मारने की धमकी दी थी और जान बख्शने के लिए डेढ़ करोड़ रुपये की मांग की थी. इसके बाद इस बिल्डर ने मुंबई क्राईम ब्रांच में शिकायत दर्ज कराई और अश्विन शिकंजे में पहुंच गया. मुंबई में अश्विन नाईक अकेला अंडरवर्ल्ड डॉन था जो सलाखों से बाहर था.
मुंबई क्राईम ब्रांच की माने तो अपनी पत्नी नीता नाईक की हत्या के आरोप में सज़ा काट कर आने के बाद भी अश्विन नाईक के होश ठिकाने नहीं आए थे. अरुण गवली की गिरफ्तारी के बाद मैदान साफ देख अश्विन नाईक ने दक्षिण मुंबई में अपना साम्राज्य फैलाना शुरू कर दिया था.
इससे पहले ज़बरन पैसे वसूली के एक दूसर मामले में बुधवार को ही अश्विन को मुंबई की सेशन्स कोर्ट ने अग्रिम ज़मानत दे दी थी. अश्विन को अब मुंबई के किला कोर्ट में पेश किया जाएगा.
मुंबई क्राईम ब्रांच का दावा है कि बिल्डरों में अपना खौफ फैलाने के लिए अश्विन फोन पर उन्हे धमकी देता. यही नहीं तो मौजूदा मामले में अश्विन कई बार इस बिल्डर के घर जाकर भी उसे धमका चुका है. और अब पुलिस को इस मामले में अश्विन के दूसरे साथियों की तलाश है.