scorecardresearch
 

सचिन के महाशतक पर बांग्लादेश का बड़बोलापन!

दुनिया भले ही सचिन तेंदुलकर के सौवें अंतरराष्ट्रीय शतक का इंतजार कर रही हो लेकिन बांग्लादेश के उपकप्तान महमूदुल्लाह रियाद दुआ कर रहे हैं कि यह चैंपियन बल्लेबाज एशिया कप में उनके खिलाफ महाशतक ना लगाये.

Advertisement
X
बांग्लादेश कप्तान
बांग्लादेश कप्तान

दुनिया भले ही सचिन तेंदुलकर के सौवें अंतरराष्ट्रीय शतक का इंतजार कर रही हो लेकिन बांग्लादेश के उपकप्तान महमूदुल्लाह रियाद दुआ कर रहे हैं कि यह चैंपियन बल्लेबाज एशिया कप में उनके खिलाफ महाशतक ना लगाये.

उन्होंने कहा, ‘हम सभी देखना चाहते हैं कि मशरेफ बिन मुर्तजा हमें भारत के खिलाफ अच्छी शुरूआत दिलाई. हर कोई अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेगा लेकिन उम्मीद है कि उन पर अपेक्षाओं का काफी दबाव होगा.’ उन्होंने कहा, ‘भारत के पास काफी मजबूत बल्लेबाजी क्रम है लिहाजा हमें शुरूआती विकेट जल्दी लेने होंगे.’

रियाद ने कहा, ‘सचिन महान बल्लेबाज हैं और हर कोई उनके रिकॉर्ड का इंतजार कर रहा है लेकिन बांग्लादेशी क्रिकेटर होने के नाते मैं नहीं चाहता कि वह हमारे खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाये. उम्मीद है कि उन्हें हम जल्दी पवेलियन भेजेंगे.’

उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत के खिलाफ पिछले बेहतरीन प्रदर्शन से टीम को कल अच्छे प्रदर्शन की प्रेरणा मिलेगी.

उन्होंने कहा, ‘पिछले दो मैचों में विकेट बल्लेबाजी के लिये अच्छा रहा है और उम्मीद है कि अगले मैच में भी ऐसा ही होगा. हम अच्छा स्कोर बनाने की कोशिश करेंगे. अच्छी बात यह है कि हमने भारत के खिलाफ हमेशा अच्छा स्कोर बनाया है.’

Advertisement
Advertisement