scorecardresearch
 

‘अलगाववादी समूह’ तथ्यों को तोड़-मरोड़ रहे हैं: चीन

चीन के दक्षिण पश्चिम शिचुआन प्रांत में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की गोलीबारी के बाद यहां की सरकार ने कहा है कि विदेश में सक्रिय कुछ ‘पृथकतावादी समूह’ बौद्ध भिक्षुओं की आत्महत्या के तथ्यों को तोड़-मरोड़कर दुनिया के सामने पेश कर रहे हैं.

Advertisement
X

चीन के दक्षिण पश्चिम शिचुआन प्रांत में प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की गोलीबारी के बाद यहां की सरकार ने कहा है कि विदेश में सक्रिय कुछ ‘पृथकतावादी समूह’ बौद्ध भिक्षुओं की आत्महत्या के तथ्यों को तोड़-मरोड़कर दुनिया के सामने पेश कर रहे हैं.

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग ली ने एक बयान जारी कर कहा, ‘बाहरी ताकतों ने हमेशा से अफवाहों को हवा दिया है और चीन की सरकार को बदनाम करने के लिए तिब्बत के मुद्दे पर तत्थ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश किया है.’ ली अधिकार संगठनों के उस दावे पर प्रतिक्रिया दे रहे थे कि तिब्बतियों पर पुलिस की गोलीबारी में तीन लोग मारे गए हैं और 30 से अधिक घायल हुए हैं.

उन्होंने कहा, ‘गलत मंशा कभी कामयाब नहीं होगी.’ यहां की सरकारी मीडिया का कहना है कि कुछ बौद्ध भिक्षुओं सहित लोगों ने एक थाने और कुछ दुकानों पर हमला कर दिया था. इसकी वजह इस ‘अफवाह’ का फैलाना था कि तीन बौद्ध भिक्षु आत्मदाह करने जा रहे हैं.

प्रवक्ता ने कहा, ‘पुलिस के साथ झड़प में एक व्यक्ति मारा गया है और चार अन्य घायल हुए हैं. घायलों की हालत गंभीर नहीं है और उनका उपचार चल रहा है.’ विदेश में रह रहे एक तिब्बती कार्यकर्ता समूह ने एक बयान में कहा कि कल, शिचुआन प्रांत के गांजी में हजारों तिब्बतियों ने सरकारी कार्यालयों तक जुलूस निकाला और पुलिस ने भीड़ पर गोलीबारी की.

Advertisement

‘इंटरनेशनल कैंपेन फॉर तिब्बत’ समूह के अनुसार, लुहुओ कस्बे में हिंसा की इस घटना में तीन तिब्बती मारे गए और नौ घायल हो गए. एक अन्य समूह, लंदन के ‘फ्री तिब्बत’ ने मृतक संख्या एक बताई और ई-मेल से भेजे गए एक बयान में कहा कि तिब्बतियों में ड्रैगो के नाम से चर्चित लुहुओ में करीब 30 अन्य हताहत हुए हैं.

सोमवार को किए गए प्रदर्शन संबंधी दावों की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं हो सकी. लुहुओ स्थित शौलिंग मठ के एक तिब्बती भिक्षु ने कहा कि पुलिस गश्त कर रही है लेकिन कस्बे के सरकारी कार्यालयों के सामने करीब 10,000 लोगों के विरोध प्रदर्शन के बाद, स्थिति शांतिपूर्ण है.

Advertisement
Advertisement