केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई से राहत देते हुए सरकार ने उनके महंगाई भत्ते (डीए) में 7 प्रतिशत की बढो़तरी का ऐलान किया.
इस घोषणा से राजकोष पर 7500 करोड रुपये का अतिरिक्त बोझ पडे़गा. सूत्रों ने बताया कि इस समय कर्मचारियों को 58 प्रतिशत डीए मिल रहा है, जो अब बढकर 65 प्रतिशत होगा. नया डीए एक जनवरी 2012 से लागू माना जाएगा.
केन्द्रीय मंत्रिमंडल के इस फैसले से लगभग 50 लाख केन्द्रीय कर्मियों और 30 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा.