महाराष्ट्र में दुखद बस दुर्घटना में मरे 29 यात्रियों में 28 के शव आंध्रप्रदेश में उनके पैतृक स्थानों को भेज दिए गए हैं.
हैदराबाद के जिलाधिकारी नटराजन गुलजार ने कहा, ‘महाराष्ट्र से मिले सभी 28 शव विमान या सड़क मार्ग से उनके पैतृक स्थानों को भेज दिए गए.’ एक अन्य यात्री के शव पर महाराष्ट्र में ही उसके परिवार ने दावा किया है.
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में सोलापुर से करीब 60 किलोमीटर दूर उस्मानाबाद जिले के नालदुर्ग में रविवार तड़के एक लक्जरी बस पुल से नदी में गिर गयी थी.
इस बस से लोग हैदराबाद से शिरडी जा रहे थे. इस हादसे में 29 लोगों की मौत हुई तथा एक बच्चा समेत 17 अन्य घायल हुए. दोनों राज्यों की सरकारें राहत कार्य में जुट गयी हैं.