scorecardresearch
 

रामलीला मैदान बना हजारे का 'डाक पता'

डाकिये यहां पर पहले कभी नहीं आते थे लेकिन पिछले 12 दिन से रामलीला मैदान में अनशन कर रहे अन्ना हजारे को चिट्ठी पहुंचाने के लिए वे यहां का चक्कर लगा रहे हैं.

Advertisement
X
अन्ना हजारे
अन्ना हजारे

डाकिये यहां पर पहले कभी नहीं आते थे लेकिन पिछले 12 दिन से रामलीला मैदान में अनशन कर रहे अन्ना हजारे को चिट्ठी पहुंचाने के लिए वे यहां का चक्कर लगा रहे हैं.

आंदोलन से जुड़े अपने अनुभव, खबरें, फोटो हमें aajtak.feedback@gmail.com

पर भेजें. हम उसे आजतक की वेबसाइट पर प्रकाशित करेंगे.

 

यहां आने वाली चिट्ठियों पर अन्ना हजारे, फास्टिंग सेंटर, रामलीला मैदान या अन्ना हजारे, रामलीला मैदान का पता लिखा होता है. टीम अन्ना के सदस्यों ने बताया कि हजारे को लगभग 50 चिट्ठी और पैकेट मिले हैं जो उन्हें कुरियर और स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजे गये हैं.

देखें कैसे गिरफ्तार हुए अन्‍ना हजारे

हजारे को मिले खतों में उड़ीसा और त्रिपुरा से आये पत्र भी शामिल हैं. पुलिस की हिरासत में 16 अगस्त से अपना अनशन शुरू करने वाले हजारे तिहाड़ जेल में तीन रात बिताने के तीन दिनों के बाद रामलीला मैदान पहुंचे थे.

Advertisement
Advertisement