scorecardresearch
 

करुणानिधि ने ए राजा को 'छोटा भाई' बताया

पंद्रह माह तक जेल में बिताने के बाद अपने गृहराज्य तमिलनाडु की अपनी पहली यात्रा पर पहुंचने पर 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले के मुख्य आरोपी पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा का उनके समर्थकों ने भव्य स्वागत किया.

Advertisement
X
एम करुणानिधि और ए राजा
एम करुणानिधि और ए राजा

पंद्रह माह तक जेल में बिताने के बाद अपने गृहराज्य तमिलनाडु की अपनी पहली यात्रा पर पहुंचने पर 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले के मुख्य आरोपी पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा का उनके समर्थकों ने भव्य स्वागत किया और उनकी पार्टी (द्रमुक) के प्रमुख एम करुणानिधि भावुक होकर उन्हें अपना छोटा भाई बताया.

करुणानिधि (89) ने राजा के साथ 10 मिनट की भेंट के बाद कहा, ‘यह सालभर के बाद एक बड़े भाई का छोटे भाई साथ मिलने के जैसा है.’

राजा के चेन्नई हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद द्रमुक प्रमुख से मिलने सीधे पार्टी मुख्यालय पहुंचे थे. सवालों के जवाब में द्रमुक प्रमुख ने कहा कि राजा अब भी राजनीति में सक्रिय हैं और वह जनसभाओं को संबोधित करेंगे.

जब राजा से पूछा गया कि क्या द्रमुक उनके साथ खड़ी है तब उन्होंने करुणानिधि की भावुकता की ओर इशारा करते हुए कहा, ‘मैं आदरनीय और सम्मानित नेता के हाथों में बच्चा था, बच्चा रहा और बच्चा रहूंगा.’

जब उनका इस बात की ओर ध्यान दिलाया गया कि 2जी घोटाले को आजादी के बाद का सबसे बड़ा घोटाला बताया जा रहा है, तब उन्होंने कहा कि किसी भी अदालत ने 1.76 लाख करोड़ (कैग द्वारा अनुमानित नुकसान) में उनके खिलाफ आरोप तय नहीं किया है.

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘उच्चतम न्यायालय में पहले इसे 1.76 लाख करोड़ रुपए बताया गया. उसके बाद सीबीआई ने कहा कि यह 35000 करोड़ है. निचली अदालत ने उसे भी स्वीकार नहीं किया. केवल मीडिया कैग का हवाला दे रही है और कह रही है कि यह 1.76 लाख करोड़ रुपए है. किसी भी अदालत ने 1.76 लाख करोड़ रूपए के लिए मुझपर आरोप नहीं तय किया है.’

Advertisement
Advertisement