अप्सरा टीवी और फिल्म पुरस्कारों में दो पीढ़ियों का चित्रण करने वाली इम्तियाज अली की फिल्म ‘लव आज कल’ को पांच ट्राफियां मिली.
शुक्रवार शाम समारोह में चार-चार पुरस्कार हासिल करने के साथ यशराज कैम्प की शाहरूख खान के अभिनय से सजी ‘रब ने बना दी जोड़ी’ और आमिर खान की ‘गजनी’ दूसरे स्थान पर रही. ‘लव आज कल’ को सर्वश्रेष्ठ परिधान डिजाइन (अनिता श्राफ और डाली अहलूवालिया तिवारी), सर्वश्रेष्ठ संगीत (प्रीतम), सर्वश्रेष्ठ गायक (मोहित चौहान), श्रेष्ठ कहानी (इम्तियाज अली) और सर्वश्रेष्ठ सह कलाकार का पुरस्कार मिला.
शाहरूख खान को ‘रब ने बना दी जोड़ी’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता, सर्वश्रेष्ठ नृत्य निर्देशक (शामक डावर), सर्वश्रेष्ठ गीतकार (जयदीप साहनी) और सर्वश्रेष्ठ गायिका (श्रेया घोषाल) का पुरस्कार मिला. प्रियंका चोपड़ा को ‘कमीने’ में उनके मराठी लड़की के अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार मिला. बाक्स आफिस पर रिकार्ड बनाने वाली फिल्म ‘गजनी’ को सर्वश्रेष्ठ फिल्म, सर्वश्रेष्ठ निर्देशक, सर्वश्रेष्ठ पटकथा (एआर मुरूगादास) और सर्वश्रेष्ठ संपादन (एंटोनी) का पुरस्कार मिला.