scorecardresearch
 

पाकिस्‍तान के क्वेटा में विस्फोट, 5 की मौत

पाकिस्तान के क्वेटा शहर में एक बाजार में शुक्रवार को हुए भीषण बम विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई है.

Advertisement
X

पाकिस्तान के क्वेटा शहर में एक बाजार में शुक्रवार को हुए भीषण बम विस्फोट में पांच लोगों की मौत हो गई है.

मृतकों में अवामी नेशनल पार्टी (एएनपी) का एक नेता भी शामिल है. विस्फोट के बाद घटनास्थल पर भीषण गोलीबारी भी हुई. 'जियो न्यूज' की रपट के अनुसार कुचलक बाजार में हुए इस जोरदार धमाके में 10 लोग घायल हो गए हैं.

बम विस्फोट अवामी नेशनल पार्टी के रैली स्थल के नजदीक हुआ और बाद में घटनास्थल पर भीषण गोलीबारी भी हुई. मरने वाले पांच लोगों में एएनपी के नेता मलिक कासिम और एक आठ वर्षीय बच्चा भी शामिल है.

घायल हुए लोगों में एएनपी के प्रांतीय प्रमुख औरंगजेब कासी और उनकी पत्नी शामिल हैं. विस्फोट में दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

बम निरोधक दस्ते के अनुसार धमाके में सात किलोग्राम विस्फोटक का इस्तेमाल हुआ, जिसे एक साइकिल में लगाया गया था.

Advertisement
Advertisement