हीरा कार्यालय के अनुसार 18.13 कैरेट का हीरा 29.46 कैरेट वजन के मुकाबले भले ही कम हो लेकिन क्वालिटी के मामले में 29.45 केरेट्स के हीरे से बेहतर है. पहले इसकी कीमत 4,00,500 रुपये प्रति कैरेट थी, जबकि भारी पत्थर प्रति कैरेट 3,95,500 रुपये प्राप्त कर सकते थे.