कुछ भी बड़ा करने के लिए उम्र की कोई सीमा नहीं होती. उम्र कम हो या ज्यादा आप कभी भी कुछ बेहद हैरतअंगेज और बड़ा कर सकते हैं. इसी का उदाहरण है वोल्फ ककियर. ये एक 17 साल के लड़का है जिसने 2019 में अपना हाईस्कूल पूरा किया है. वोल्फ अमेरिका का रहने वाला है. जिस उम्र में बच्चे वीडियो गेम्स आदि में व्यस्त रहते हैं, वोल्फ ने अंतरिक्ष में एक दूसरी दुनिया ही खोज ली. वोल्फ नासा के गोडार्ड स्पेस सेंटर में इंटर्नशिप कर रहा था और इंटर्नशिप के तीसरे दिन ही इस बच्चे ने कमाल कर दिया. आइए जानते हैं वोल्फ की खोज के बारे में...(फोटोः नासा)