scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

जल रहा था कासगंज, कैलाश खेर के गाने सुन रहे थे BJP के MP-MLA

जल रहा था कासगंज, कैलाश खेर के गाने सुन रहे थे BJP के MP-MLA
  • 1/9
गणतंत्र दिवस पर तिरंगा रैली के दौरान भड़की हिंसा के बाद से कासगंज तीन दिन से जल रहा है. लोगों के घरों में चूल्हे नहीं जल रहे हैं, उनमें दहशत और तनाव है. वहीं, राजनीतिक दल मगरमच्छी आंसू बहाते हुए मौत पर रोटियां भी सेंक रहे हैं.
जल रहा था कासगंज, कैलाश खेर के गाने सुन रहे थे BJP के MP-MLA
  • 2/9

कुछ विधायकों ने तो सारी हदें पार कर दी. जब कासगंज जल रहा था तब शहर से 25 किमी दूर एटा में विधायक और अधिकारी कैलाश खेर के गीतों का आनंद उठा रहे थे. (फोटो : विधायक देवेंद्र वर्मा और देवेंद्र लोधी.)
जल रहा था कासगंज, कैलाश खेर के गाने सुन रहे थे BJP के MP-MLA
  • 3/9
इस प्रोग्राम में एटा के डीएम, एसएसपी व कई बड़े अधिकारियों सहित फरुखाबाद के बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत, एटा मारहरा के विधायक वीरेंद्र वर्मा, कासगंज सदर विधायक देवेंद्र लोधी, अमांपुर विधायक देवेंद्र वर्मा रात भर मौजूद रहे. (यहां देखें वीडियो: जब जल रहा था कासगंज तब गाने सुन रहे थे नेता)
Advertisement
जल रहा था कासगंज, कैलाश खेर के गाने सुन रहे थे BJP के MP-MLA
  • 4/9
वीडियो सामने आने के बाद विधायक देवेंद्र वर्मा ने आजतक से कहा कि पुराने आमंत्रण की वजह से मैं वहां कुछ देर के लिए गया था. मैं वहां ज्यादा देर नहीं था. हिंसा के बाद कासगंज का माहौल भी एक दम शांत हो गया है. इसलिए मैं प्रोग्राम देखने पहुंचा था.
जल रहा था कासगंज, कैलाश खेर के गाने सुन रहे थे BJP के MP-MLA
  • 5/9

वहीं, चंदन गुप्ता को शहीद का दर्जा देने की बात पर उन्होंने कहा कि हम देखेंगे अगर कोई ऐसा नियम हुआ तो उसके तहत शहीद का दर्जा दिया जा सकेगा. शहीद का दर्जा देने में कुछ गलत नहीं है.
जल रहा था कासगंज, कैलाश खेर के गाने सुन रहे थे BJP के MP-MLA
  • 6/9

बता दें कि 26 जनवरी को जब पूरा देश और दुनिया के 10 देशों के नेता दिल्ली में राजपथ पर भारत की आन, बान और शान के नमूने देख रहे थे. उसी दौरान यूपी के कासगंज में हिंसा की चिंगारी फैल गई. जिसने चंदन गुप्ता नाम के एक नौजवान की जान ले ली और पूरे शहर में खौफ का माहौल पैदा हो गया.

जल रहा था कासगंज, कैलाश खेर के गाने सुन रहे थे BJP के MP-MLA
  • 7/9
हिंसा के बाद हालात सामान्य करने के लिए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद मोर्चा संभाले हुए हैं. इसके बावजूद तनाव बना हुआ है. योगी सरकार ने हिंसा में मारे गए चंदन के परिवार वालों को 20 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया था.
जल रहा था कासगंज, कैलाश खेर के गाने सुन रहे थे BJP के MP-MLA
  • 8/9
अब तक हिंसा फैलाने के मामले में 112 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इनमें 7 के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
जल रहा था कासगंज, कैलाश खेर के गाने सुन रहे थे BJP के MP-MLA
  • 9/9
वहीं, हिंसा में मारे गए चंदन पर हमले का मुख्य आरोपी शकील अब भी फरार है. पुलिस ने उसके घर की तलाशी ली, जहां देसी बम और पिस्टल मिले.

Advertisement
Advertisement
Advertisement