scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

UAE, दुबई और अबू धाबी में क्या है फर्क? जिसे लेकर लोग सबसे ज्यादा कंफ्यूज रहते हैं

यूएई में कौन-कौन से एमिरेट्स हैं
  • 1/10

यूएई, दुबई और अबू धाबी को लेकर लोगों में अक्सर भ्रम रहता है. कई लोग दुबई को ही देश समझ लेते हैं, तो कुछ को लगता है कि अबू धाबी और दुबई एक ही शहर हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि दुबई का नाम दुनिया भर में ज्यादा मशहूर है. लेकिन असल में ये तीनों अलग-अलग पहचान रखते हैं. सही जानकारी न होने की वजह से यह कन्फ्यूजन बना रहता है, जिसे समझना बहुत आसान है.

(Photo:Pexel)

यूएई में कौन-कौन से एमिरेट्स हैं
  • 2/10

यूनाइटेड अरब एमिरेट्स एक पूरा देश है. यह मध्य पूर्व में स्थित है और 1971 में बना था. यूएई कोई एक शहर नहीं, बल्कि सात एमिरेट्स का संघ है. इसका क्षेत्रफल लगभग 83,600 वर्ग किलोमीटर है.

(Photo:AP)
 

यूएई में कौन-कौन से एमिरेट्स हैं
  • 3/10

एमिरेट्स उस क्षेत्र या राज्य को कहते हैं, जिस पर एमिर, यानी शासक शासन करता है. यह शब्द अरबी भाषा से आया है. आसान शब्दों में समझें तो जैसे भारत में अलग-अलग राज्य होते हैं, वैसे ही यूएई में अलग-अलग एमिरेट्स होते हैं.

(Photo:Pexel)

Advertisement
यूएई में कुल सात एमिरेट्स हैं
  • 4/10

अबू धाबी, दुबई, शारजाह, अजमान, उम्म अल क्वैन, रास अल खैमाह और फुजैराह. इनमें से हर एमिरेट की अपनी पहचान, संस्कृति और विकास का तरीका है. कुछ जगहें बिजनेस के लिए जानी जाती हैं, तो कुछ पर्यटन या इंडस्ट्री के लिए. लेकिन सभी मिलकर यूएई देश को बनाते हैं.

(Photo:Pexel)
 

अबू धाबी क्या है
  • 5/10

Abu Dhabi यूएई की राजधानी है और साथ ही सबसे बड़ा एमिरेट भी. यूएई की कुल जमीन का करीब 87 प्रतिशत हिस्सा अबू धाबी में आता है. यहीं से देश की राजनीति और प्रशासन चलता है. राष्ट्रपति, बड़े सरकारी दफ्तर और अहम फैसले यहीं होते हैं. 

(Photo:Pexel)

अबू धाबी इतना ताकतवर क्यों है
  • 6/10

अबू धाबी यूएई का तेल और गैस का केंद्र है. देश की सबसे बड़ी कमाई यहीं से होती है. यही वजह है कि अबू धाबी आर्थिक रूप से सबसे मजबूत एमिरेट माना जाता है. यहां चौड़ी सड़कें, बेहतर प्लानिंग, बड़े-बड़े सांस्कृतिक स्थल और लंबी सोच वाली डेवलपमेंट देखने को मिलती है.

(Photo:Pexel)

दुबई क्या है
  • 7/10

Dubai यूएई का दूसरा सबसे बड़ा एमिरेट है, लेकिन दुनिया में सबसे ज्यादा पहचाना जाने वाला नाम भी यही है. दुबई व्यापार, पर्यटन और लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए मशहूर है. यहां ज्यादा तेल नहीं है, लेकिन बिजनेस, रियल एस्टेट और टूरिज्म ने इसे अमीर बना दिया है. दुबई को यूएई का शोकेस कहा जाता है.

(Photo:Pexel)

दुबई इतना फेमस क्यों है
  • 8/10

दुबई में दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा, विशाल शॉपिंग मॉल, पाम जुमेराह जैसे कृत्रिम द्वीप, लग्जरी होटल और बीच मौजूद हैं. यहां नाइटलाइफ, इवेंट्स और इंटरनेशनल बिजनेस का माहौल है. यही वजह है कि जब लोग यूएई कहते हैं, तो सबसे पहले दुबई का नाम दिमाग में आता है.

(Photo:Pexel)

दुबई और अबू धाबी में फर्क
  • 9/10

दुबई और अबू धाबी दोनों एमिरेट्स हैं, लेकिन उनका रोल अलग है.अबू धाबी यानी सत्ता, सरकार और तेल दुबई का मतलब बिजनेस, पर्यटन और ग्लैमर.अबू धाबी शांत और गंभीर है, जबकि दुबई तेज, रंगीन और ग्लोबल है.

(Photo:Pexel)

Advertisement
यूएई क्या है
  • 10/10

संक्षेप में सब समझ लें यूएई एक पूरा देश है, जो 7 एमिरेट्स के संघ से मिलकर बना है. अबू धाबी इसकी राजधानी और सबसे बड़ा एमिरेट है, जबकि दुबई सबसे पॉपुलर टूरिस्ट और बिजनेस हब माना जाता है.

(Photo:Pexel)
 

Advertisement
Advertisement