scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

पत्नी को छोड़कर गर्लफ्रेंड के साथ लिव-इन में रहने लगे थे बाबा सहगल, जानें अब क्या कर रहे हैं

पत्नी को छोड़कर गर्लफ्रेंड के साथ लिव-इन में रहने लगे थे बाबा सहगल, जानें अब क्या कर रहे हैं
  • 1/12
क्या आपको 90 के दशक के रैपर बाबा सहगल याद हैं? 90 के दशक में उनके बहुत से गाने लोगों की जुबां पर रहते थे. बाबा सहगल लंबे समय से गायब हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने अपना एक नया गाना अपने फैंस के साथ शेयर किया है जिसे लेकर वो चर्चा में हैं. जानें- क्या कर रहे हैं बाबा सहगल.
पत्नी को छोड़कर गर्लफ्रेंड के साथ लिव-इन में रहने लगे थे बाबा सहगल, जानें अब क्या कर रहे हैं
  • 2/12
बाबा सहगल ने 90 के दशक में एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को बहुत से फेमस गाने दिए हैं. जिनमें 'आज मेरी गाड़ी में बैठ जा', 'ठंडा ठंडा पानी', 'दिल धड़के' और 'तोरा- तोरा' जैसे गाने शामिल हैं. बाबा सहगल को पहला प्रोफेशनल हिंदी रैपर भी कहा जाता है.
पत्नी को छोड़कर गर्लफ्रेंड के साथ लिव-इन में रहने लगे थे बाबा सहगल, जानें अब क्या कर रहे हैं
  • 3/12
बाबा कई बॉलीवुड फिल्मों से लेकर दूसरी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक्टिव रहे हैं. उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म साल 1998 में फिल्म 'मिस 420' से कदम रखा था जिसमें अभिनेत्री शीबा आकाशदीप भी थीं. इसके बाद साल 1999 में वो फिल्म 'डबल गड़बड़' में नजर आए थे. 
Advertisement
पत्नी को छोड़कर गर्लफ्रेंड के साथ लिव-इन में रहने लगे थे बाबा सहगल, जानें अब क्या कर रहे हैं
  • 4/12
इसके साथ ही बाबा सहगल साल 2006 में बिग बॉस सीजन-1 के कंटेस्टेंट रह चुके हैं. भले ही लंबे समय से आपने उनके गाने नहीं सुने हों लेकिन ऐसा नहीं है कि उन्होंने गाने गाना बंद कर दिया है.
पत्नी को छोड़कर गर्लफ्रेंड के साथ लिव-इन में रहने लगे थे बाबा सहगल, जानें अब क्या कर रहे हैं
  • 5/12
बाबा सहगल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपने नए गाने वहां शेयर करते हैं. हाल ही में उन्होंने फेमस गाने 'डेस्पासितो' का हिंदी वर्जन गाया है जिसका नाम है 'दिल को ना पीटो'. इसे हाल ही में बाबा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया. जिसे अब तक लगभग 3.5 लाख लोग देख चुके हैं और 2 हजार से ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं.
पत्नी को छोड़कर गर्लफ्रेंड के साथ लिव-इन में रहने लगे थे बाबा सहगल, जानें अब क्या कर रहे हैं
  • 6/12
इससे पहले उन्होंने फेमस सॉन्ग 'सिया चीप थ्रिल' का भी हिंदी वर्जन गाया था. इसके बाद उन्होंने पॉप सिंगर रिहाना के लिए एक गाना 'रिहाना ओ रिहाना' गाया था जो सोशल मीडिया पर काफी फेमस हुआ था. इतना ही नहीं बाबा पिछले साल देश में हुए 'डिमोनेटाइजेशन' यानी नोटबंदी पर भी गाना गा चुके हैं.
पत्नी को छोड़कर गर्लफ्रेंड के साथ लिव-इन में रहने लगे थे बाबा सहगल, जानें अब क्या कर रहे हैं
  • 7/12
साल 2009 में बाबा अपनी पत्नी अंजू और बेटे तनवीर को छोड़कर अपनी गर्लफ्रेंड आशिमा कालरा के साथ रहने लगे थे. इसके लगभग 3 साल बाद वो उस समय चर्चा में आए जब उनका बेटा उनके साथ रहने आ गया और उनकी लिव-इन पार्टनर आशिमा ने तनवीर के खिलाफ पुलिस में शिकायत की. आशिमा का कहना था कि तनवीर ने अपने दोस्त के साथ मेरे कमरे में आकर मेरे साथ गाली- गलौच की.
पत्नी को छोड़कर गर्लफ्रेंड के साथ लिव-इन में रहने लगे थे बाबा सहगल, जानें अब क्या कर रहे हैं
  • 8/12
आशिमा का कहना था की हमने उसे बेटे की तरह स्वीकार किया लेकिन उसने बदतमीजी की. मुझे समझ नहीं आता कि वो हमारे साथ रहता क्यों है जबकि वो सुबह ही निकल जाता है और रात को 11 बजे के करीब घर लौटता है, इतना ही नहीं वो घर पर ना खाना खाता है ना पानी पीता है. इन सबके बाद भी हमने उसे स्वीकार किया लेकिन उसकी बदतमीजी मैं नहीं सह सकती.
पत्नी को छोड़कर गर्लफ्रेंड के साथ लिव-इन में रहने लगे थे बाबा सहगल, जानें अब क्या कर रहे हैं
  • 9/12
एक वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में बाबा सहगल ने बताया था कि मेरी पत्नी ने हमेशा मुझे नीचा दिखाने की कोशिश की है, वो मुझे कहती थी कि तुम काले हो और किसी काम के नहीं हो. उसे मेरे लिए खाना बनाना पसंद नहीं था, वो मेरे कपड़े जला देती थी. घर के नौकरों के सामने उसने मेरा मोबाइल फोन तक तोड़ दिया था. उन्होंने कहा कि अंजू की वजह से मैं ना कभी कुछ सेविंग कर सका ना ही अपनी प्रॉपर्टी बना सका. उसकी वजह से मेरी जो प्रॉपर्टी थी वो भी बिक गई.
Advertisement
पत्नी को छोड़कर गर्लफ्रेंड के साथ लिव-इन में रहने लगे थे बाबा सहगल, जानें अब क्या कर रहे हैं
  • 10/12
हालांकि उन्होंने कहा कि उन्हें अपने बेटे तनवीर से बहुत प्यार है. 
पत्नी को छोड़कर गर्लफ्रेंड के साथ लिव-इन में रहने लगे थे बाबा सहगल, जानें अब क्या कर रहे हैं
  • 11/12
बता दें कि बाबा सहगल तेलेगु फिल्म में बी काम कर चुके हैं. उन्होंने फिल्म रुद्रमादेवी से तेलेगु फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. इस फिल्म में अभिनेत्री अनुष्का शेट्टी लीड रोल में थीं. इसके साथ ही उन्हें तेलेगु फिल्म 'ओवरडोज' में भी काम किया. हाल ही में रिलीज हुई रितेश देशमख- विवेक ऑबरॉय की फिल्म 'बैंक चोर' में भी बाबा सहगल नजर आए थे.
पत्नी को छोड़कर गर्लफ्रेंड के साथ लिव-इन में रहने लगे थे बाबा सहगल, जानें अब क्या कर रहे हैं
  • 12/12
बता दें कि बाबा सहगल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. फेसबुक पर उनके पेज को 2 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक और फॉलो किया हुआ है वहीं ट्विटर पर उनके फॉलोअर्स की संख्या 90 हजार से ऊपर है. अपने फॉलोअर्स का ध्यान रखते हुए वो अक्सर अपने नए गाने उनसे शेयर करते हैं. (Pictures: Facebook/BabaSehgal)
Advertisement
Advertisement