स्वीडन के पूर्व ओलंपिक गोताखोर जिम्मी जोद्दीन (Jimmy Sjödin) उस समय हैरान रह गए जब वेनिस में उनके बॉयफ्रेंड ने उनसे एक सवाल पूछा. दरअसल जिम्मी अपने बॉयफ्रेड पैट्रिक हबर के साथ पानी में नांव की सवारी के लिए गए थे तभी पैट्रिक ने उन्हें प्रपोज कर दिया जिससे जिम्मी हैरान रह गए. जानें- कैसी है दोनों की लव स्टोरी.
पैट्रिक जो कि पेशे से बॉडीबिल्डर और ग्राफिक डिजाइनर हैं और जर्मनी के रहने वाले हैं, उन्होंने जिम्मी को कहा कि अपना बैग पैक कर लो लेकिन उन्हें यह नहीं बताया कि वो कहां जाने वाले हैं. पैट्रिक ने जिम्मी को बस इतना कहा कि हम वहां जा रहे हैं जहां तुम हमेशा से जाना चाहते थे. इसके बाद दोनों निकल गए और म्यूनिख से वेनिस तक गए.
28 जुलाई को जिम्मी के लिए तब तक यह बात सरप्राइज थी जब तक पानी में गोंडोला राइड के दौरान पैट्रिक ने उन्हें प्रपोज किया. पैट्रिक ने घुटनों के बल झुककर जिम्मी को प्रपोज किया. यह सब देखकर जिम्मी पूरी तरह हैरान रह गए. एक अंग्रेजी वेबसाइट से बात करते हुए जिम्मी ने बताया कि मैं उस पल के बारे में टीक से नहीं बता सकता क्योंकि उस समय मैं बिलकुल हैरान रह गया था.
उन्होंने बताया कि मुझे नहीं पता था कि यह ट्रिप हमारा एंगेजमेंट ट्रिप बन जाएगा. मैं बस इतना कह सकता हूं कि वो कुछ ऐसा था जो हमेशा के लिए रुक जाना चाहता था, जो मेरा ध्यान रखना चाहता था और मेरा परिवार और मेरा Forever Boyfriend बना जाना चाहता था.
पैट्रिक ने ना दोनों के लिए यह ट्रिप और यह प्रपोजल प्लान किया था बल्कि उन्होंने एक फोटोग्राफर भी अरेंज किया था जो उन दोनों की जिंदगी के इन अहम पलों को कैद कर सके. जिम्मी ने बताया कि वो जानते थे कि मैं जानता था कि एक महिला हमारी तस्वीरें ले रही है तो मुझे लगा कि यह कोई टूर गाइड है लेकिन बाद में मुझे पता चला कि उसे हमारी तस्वीरें खींचने के लिए ही अरेंज किया गया था.
पैट्रिक ने इस मौके के लिए अंगूठियां भी बनवाईं थी जिसपर अंदर की तरफ दोनों के नामों के पहले अक्षर लिखे थे, ताकि दोनों एक- दूसरे के नाम के अक्षर वाली अंगूठियां पहन सकें. जिम्मी ने बताया कि यह इसलिए करवाया गया ताकि जब भी हम उन अंगूठियों को उतारें हम अपने हाथ पर उस अक्षर को देख सकें.
पैट्रिक ने जिम्मी को प्रपोज किया और उन्होंने हां कह दिया. इसके बाद दोनों ने किस किया.
दोनों की दोस्ती लगभग 4 साल पहले फेसबुक के जरिए हुई थी जब पैट्रिक ने जिम्मी को मैसेज भेजा कि वो अच्छे दिखते हैं. इसके बाद दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई लेकिन कुछ समय बाद फिर दोनों के बीच बात शुरू हुई.
दोनों एक दूसरे को कई मैसेज भेजने लगे, फोन पर लंबे समय तक बातें करने लगे इसके बाद पिछले साल दोनों की मुलाकात हुई.
पैट्रिक ने बताया कि जिम्मी से पर्सनली मिलने से पहले से ही मैं जानता था कि यह वो खास शख्स हो सकता है. पहली बार जब हम मिले तब हमने बहुत सा समय साथ बिताया, हम साथ में हंसे और एक- दूसरे की फीलिंग्स को महसूस किया.
दोनों ने सगाई तो कर ली है अब दोनों शादी करने के बारे में सोच रहे हैं.
दोनों की ये लव- स्टोरी काफी दिलचस्प है और वायरल हो गई है. (Pictures: Instagram/wolfdeutschland)