वशिष्टा
कंस्ट्रक्शन हैदराबाद की कंपनी है. सत्तारघाट पुल से पहले वो गोपालगंज को
पश्चिम चंपारण को जोड़ने वाले गंडक नदी पर बने पुल के साथ-साथ बागमती नदी
में सीतामढ़ी के डेंग में पुल बना चुकी है. इसके अलावे बिहार सरकार और रेलवे
के प्रोजेक्ट पर काम कर रही है. निर्माण एजेंसी ये कहकर अपना पल्ला झाड़ना
चाहती है कि अप्रत्याशित पानी आने की वजह ये घटना घटी.
इसी जगह पर
2017 में जबरदस्त पानी के दबाव की वजह से गंडक का तटबंध कई जगहों से टूट
गया था. इसलिए ये कहना कि इतना पानी का अनुमान नहीं था, कही से तर्कसंगत
नहीं है. पुल निर्माण निगम और वशिष्टा कंस्ट्रक्शन कंपनी ने उन ग्रामीणों
पर ही पुलिस केस दर्ज किया जो कंपनी को इस खतरे के लिए आगाह कर रहे थे.