scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

ताइवान का ड्रैगन को करारा जवाब, चीनी लड़ाकू विमानों को खदेड़ा

ताइवान का ड्रैगन को करारा जवाब, चीनी लड़ाकू विमानों को खदेड़ा
  • 1/6
चीन ने ताइवान को धमकी दी हुई है कि यदि वह एकीकरण के लिए तैयार नहीं होता है तो उस पर हमला किया जाएगा. इसके बाद से एक हफ्ते में ताइवान की वायुसीमा में चीनी विमान तीन बार घुसपैठ कर चुके हैं लेकिन हर बार उन्हें मुंह की खानी पड़ रही है.
ताइवान का ड्रैगन को करारा जवाब, चीनी लड़ाकू विमानों को खदेड़ा
  • 2/6
रॉयटर्स के अनुसार, ऐसा ही प्रयास चीनी सेना के विमानों ने मंगलवार को किया और उनका जे-10 विमान ताइवान की वायुसीमा में घुस गया. ताइवान ने भी चीनी सेना के विमान को अपने यहां से खदेड़ दिया.
ताइवान का ड्रैगन को करारा जवाब, चीनी लड़ाकू विमानों को खदेड़ा
  • 3/6
उससे पहले इसी एयरस्पेस में पिछले मंगलवार को एसयू-30 फाइटर्स प्लेन ताइवान की वायुसीमा में घुस आए थे तो उन्हें वार्निंग दी गई थी. ये विमान चीन के एडवांस्ड टेक्नोलॉजी वाले प्लेन थे.
Advertisement
ताइवान का ड्रैगन को करारा जवाब, चीनी लड़ाकू विमानों को खदेड़ा
  • 4/6
उसके बाद शुक्रवार को भी चाइनीज वाई-8, प्रोपेलर एयरक्राफ्ट बेस्ड टोही विमान ताइवान की वायुसीमा में घुसा था जिसे ताइवान ने वार्निंग देकर भगाया था.
ताइवान का ड्रैगन को करारा जवाब, चीनी लड़ाकू विमानों को खदेड़ा
  • 5/6
बता दें कि चीन ने पिछले महीने धमकी दी थी कि अगर ताइवान एकीकरण के लिए तैयार नहीं हुआ तो उस पर हमला किया जाएगा. चीन के सेंट्रल मिलिट्री कमिशन के सदस्य और जॉइंट स्टाफ डिपार्टमेंट के प्रमुख ली झुओचेंग ने कहा है कि ताइवान को आजाद होने से रोकने का अगर कोई और रास्ता नहीं बचेगा तो चीन उस पर हमला करेगा.
ताइवान का ड्रैगन को करारा जवाब, चीनी लड़ाकू विमानों को खदेड़ा
  • 6/6
सालों से चीन ताइवान को अपना हिस्सा मानता है. लेकिन ताइवान में खुद की चुनी हुई लोकतांत्रिक सरकार है. हालांकि, चीन के विरोध की वजह से ही कई अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं में ताइवान को जगह नहीं मिल सकी है.
Advertisement
Advertisement