scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

पढ़ें स्टीफन हॉकिंग के 10 Quote, बदल देंगे आपका नजरिया

पढ़ें स्टीफन हॉकिंग के 10 Quote, बदल देंगे आपका नजरिया
  • 1/12
1974 में ब्लैक हॉल्स पर असाधारण रिसर्च करने वाले ब्रिटेन के मशहूर भौतिक विज्ञानी प्रोफेसर स्टीफन हॉकिंग का निधन हो गया है. वे दुनियाभर में लोकप्रिय थे और उन्हें महान वैज्ञानिक माना जाता था. दुनिया और जिंदगी को लेकर उनका नजरिया बेहद स्पष्ट था. आइए जानते हैं उनके कुछ पॉपुलर कोट...
पढ़ें स्टीफन हॉकिंग के 10 Quote, बदल देंगे आपका नजरिया
  • 2/12
स्टीफन हॉकिन्स की कही गई ऐसी 10 बातें जो आपके सोचने का नजरिया बदल सकती हैं- 1. अगली बार जब आपको कोई यह कहे कि आपने गलती की है तो उससे कहें कि गलती करना अच्छी बात हो सकती है क्योंकि बिना गलतियों के न तो तुम और न मैं ही जिंदा रह सकता हूं.
पढ़ें स्टीफन हॉकिंग के 10 Quote, बदल देंगे आपका नजरिया
  • 3/12
2. ज्ञान एक ऐसी शक्ति है जो आपको बदलाव को स्वीकार करने की क्षमता सिखाती है.
Advertisement
पढ़ें स्टीफन हॉकिंग के 10 Quote, बदल देंगे आपका नजरिया
  • 4/12
3. मैंने नोटिस किया है कि ऐसे लोग जो यह विश्वास करते हैं कि वही होगा जो भाग्य में लिखा होगा, वही सड़क पार करने से पहले सड़क को गौर से देखते हैं.

पढ़ें स्टीफन हॉकिंग के 10 Quote, बदल देंगे आपका नजरिया
  • 5/12
4. मैं एक ऐसा बच्चा हूं जो कभी बड़ा नहीं हो पाया. मैं अभी भी 'कैसे' 'क्यों' का सवाल करता हूं.

पढ़ें स्टीफन हॉकिंग के 10 Quote, बदल देंगे आपका नजरिया
  • 6/12
5. वे लोग जिन्हें उनके IQ पर बहुत घमंड होता है, वे दरअसल हारे हुए लोग होते हैं.
पढ़ें स्टीफन हॉकिंग के 10 Quote, बदल देंगे आपका नजरिया
  • 7/12
6. शारीरिक रूप से विकलांग लोगों के लिए मेरी सलाह है कि आपको आपके शरीर की कमी कुछ भी अच्छा करने से नहीं रोक सकती है, और इसका कभी भी अफोसस भी नहीं करना चाहिए. अपने काम करने की स्प‍ि‍रिट में अपंग होना बुरी बात है.
पढ़ें स्टीफन हॉकिंग के 10 Quote, बदल देंगे आपका नजरिया
  • 8/12
7. पिछले 49 सालों से मैं मरने का अनुमान लगा रहा हूं. मैं मौत से डरता नहीं हूं. मुझे मरने की कोई जल्दी नहीं है. उससे पहले मुझे बहुत सारे काम करने हैं.
पढ़ें स्टीफन हॉकिंग के 10 Quote, बदल देंगे आपका नजरिया
  • 9/12
8. बच्चों को स्टीफन ने टिप्स देते हुए कहा - पहली बात तो यह है कि हमेशा सितारों की ओर देखो न कि अपने पैरों की ओर. दूसरी बात कि कभी भी काम करना नहीं छोड़ो, कोई काम आपको जीने का एक मकसद देता है. बिना काम के जिंदगी खाली लगने लगती है. तीसरी बात यह कि अगर आप खुशकिस्मत हुए और जिंदगी में आपको आपका प्यार मिल गया तो कभी भी इसे अपनी जिंदगी से बाहर मत फेंकना.
Advertisement
पढ़ें स्टीफन हॉकिंग के 10 Quote, बदल देंगे आपका नजरिया
  • 10/12
9. मनुष्य की सबसे बड़ी सफलताएं बात करने से हासिल हुई हैं और सबसे ज्यादा विफलता नहीं बात करने से हुई है. हम लोगों को हमेशा बात करते रहने की जरूरत है.
पढ़ें स्टीफन हॉकिंग के 10 Quote, बदल देंगे आपका नजरिया
  • 11/12
10. गुस्सा मानवता का सबसे बड़ा दुश्मन है, यह सभ्यता को बर्बाद कर देगा.
पढ़ें स्टीफन हॉकिंग के 10 Quote, बदल देंगे आपका नजरिया
  • 12/12
आपको बता दें कि स्टीफन हॉकिंग कहते थे कि ईश्वर ने ब्रह्मांड की रचना नहीं की. दी ग्रैंड डिजाइन नाम की किताब में उन्होंने लिखा था कि ब्रह्मांड की रचना अपने आप हुई.
Advertisement
Advertisement