महिला पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संयुक्त टीम बनाकर मसाज पार्लर की आड़ में चल रहे आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर छापेमारी कर सेक्स रैकेट को पकड़ने का मामला सामने आया है. पुलिस ने छापेमारी के दौरान दो दर्जन लड़के-लड़कियों को आपत्तिजनक हालात में गिरफ्तार किया. गिरफ्तार लड़कियों में स्कूल और कॉलेज की नाबालिग छात्राएं भी शामिल हैं. सेक्स रैकेट संचालकों की तलाश में पुलिस जुटी है. यह मामला उत्तर प्रदेश के इटावा जिले का है.