एक एक्स मॉडल ने बिजनेस टायकून के 'प्लेजर वाइफ' के रूप में बिताई गई जिंदगी का खुलासा किया है. मॉडल जो 7 सालों तक सऊदी अरब के 'प्लेबॉय' के साथ रही. जिसके लिए दुनिया के सबसे धनी आर्म्स डीलर ने हाथों पर खून से प्यार लिखा. मॉडल का नाम है- जिल दोद और वे बिजनेस टायकून थे अदनान खाशोगी. आइए जानते हैं दोनों की जिंदगी के अनसुने राज...
एक टीवी शो में मॉडल जिल ने कहा है कि वह एक पार्टी में बिजनेस टायकून से मिली और उसी दौरान उसने हाथ पर खून से लिख दिया- I love you.
तब मॉडल की उम्र 21 साल थी और बिजनेस टायकून उससे 30 साल बड़ा था. वह पहले से शादीशुदा था और पांच बच्चों का पिता भी था. इसके साथ-साथ उसकी कई प्लेजर वाइफ भी थी.
इसी दौरान 5 साल का कॉन्ट्रैक्ट करके मॉडल अदनान खाशोगी की प्लेजर वाइफ बन गई. मॉडल ने कहा है कि वह मानती है कि उसे बिजनेस टायकून से प्यार हो गया था.
अब मॉडल 58 साल की है और उसने अपनी लाइफ पर एक किताब लिखी है.
मॉडल ने यह भी कहा है कि वह नहीं मानती थी कि वह वेश्या के रूप में रह रही थी, न ही आज ऐसा सोचती है.
अदनान ने मॉडल को कहा था कि वह उसका ख्याल रखेगा और सबकुछ मुहैया कराएगा. इस दौरान मॉडल लग्जरियस लाइफ जीती थी.
दोनों साथ पार्टी भी करते थे और बड़ी हस्तियों से भी मिलते. मॉडल ने कहा है कि पार्टियों में कोकीन का भी इस्तेमाल होता था.
7 साल बाद मॉडल को अहसास हुआ कि यह वैसा जीवन नहीं है जो वह असल में चाहती थी. उन्होंने अलग होकर शादी की और तीन बच्चों की मां बनी.
उन्होंने अब करेंसी ऑफ लव नाम से किताब लिखी है. बिजनेस टायकून अदनान खाशोगी का इसी साल जून में निधन हो गया था. उन्होंने दो बार शादी की थी और पूरी जिंदगी में 11 प्लेजर वाइफ उनके साथ रहीं.
आगे देखिए बिना टेक्स्ट के मॉडल की और PHOTOS...