साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य की शादी साउथ इंडस्ट्री की बेहद खूबसूरत और सफल एक्ट्रेस समंथा रुथ प्रभु के साथ होने जा रही है. दोनों की शादी चर्चा में है, माना जा रहा है कि इनकी शादी में लगभग 10 करोड़ रुपये का खर्चा होगा. इस बीच हम आपको बता रहे हैं समंथा के बारे में कुछ बातें.
समंथा का जन्म 28 अप्रैल 1987 को चेन्नई में हुआ था. उन्होंने मॉडल के तौर पर पार्ट टाइम काम करना शुरू किया था जिसके बाद जल्द ही उन्हें फिल्मों के ऑफर मिलने शुरू हो गए.
30 साल की समंथा ने साल 2010 में तेलेगु फिल्म 'ये माया चेसाव' से अपना एक्टिंग डेब्यू किया. इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस और नंदी अवॉर्ड मिला था. इस फिल्म में उनके साथ नागा चैतन्य लीड रोल में थे, जिनसे वो शादी करने जा रही हैं.
इसके बाद समंथा ऐसी दूसरी एक्ट्रेस बन गई थीं जिन्होंने एक ही साल में बेस्ट तमिल एक्ट्रेस और बेस्ट तेलेगु एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता. यह अवॉर्ड उन्होंने साल 2012 में जीते थे.
इसी साल समंथा अपने एक बयान के चलते चर्चा में आईं थीं. दरअसल उन्होंने एक फोटोशूट करवाया था और इस दौरान उनसे एक सवाल पूछा गया जिसका उन्होंने काफी बोल्ड जवाब दिया जिसके बाद उनका यह स्टेटमेंट वायरल हो गया.
दरअसल समंथा ने फोटोशूट करवाया था और जब उनसे पूछा गया कि वो सेक्स और फूड में से किसे चुनेंगी तो उन्होंने कहा कि वह सेक्स को चुनना पसंद करेंगी.
साल 2012 में समंथा को बीमारी का सामना करना पड़ा था, जिसके चलते उनके हाथ से कई बड़ी फिल्में निकल गईं और उन्हें एक्टिंग से 2 महीने का ब्रेक लेना पड़ा था. वो इम्यूनिटी डिसऑर्डर से पीड़ित थीं और एंटीबायोटिक्स ने उन पर काम करना बंद कर दिया था.
साल 2015 में समंथा और नागा चैतन्य ने एक- दूसरे को डेट करना शुरू किया. और इसी साल (2017) जनवरी में दोनों ने हैदराबाद में सगाई कर ली.
बता दें कि 6 अक्टूबर यानी आज दोनों पहले हिंदू रीति-रिवाजों से शादी करेंगे. इसके बाद 7 अक्टूबर को गोवा में क्रिश्चियन रिवाजों के साथ समंथा और चैतन्य शादी करेंगे. 9 अक्टूबर को हैदराबाद में एक ग्रैंड रिसेप्शन होगा.
बताया जा रहा है कि शादी के लिए बनाई गई गेस्ट लिस्ट में सिर्फ डेढ़ सौ लोगों के नाम शामिल हैं. इसमें दोनों के परिवार के सदस्य और कुछ करीबी ही आएंगे. रिसेप्शन में टॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियां दोनों को आशीर्वाद देने पहुंच सकती हैं. (Pictures: Instagram/samantharuthprabhuoffl)