बॉलीवुड अभिनेत्री श्रीदेवी की फिल्म 'मॉम' जल्द ही रिलीज होने वाली है. फिल्म में श्रीदेवी की बेटी का किरदार निभाने वाली लड़की का नाम है सजल अली. सजल पाकिस्तान की रहने वाली हैं. जानें- कौन हैं सजल अली.
सजल पाकिस्तान की रहने वाली हैं और फिल्म 'मॉम' से ही वो बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी.
सजल पाकिस्तानी एक्ट्रेस हैं और अलग- अलग तरह के रोल निभाने के लिए जानी जाती हैं. सजल 23 साल की हैं.
सजल पहली बार साल 2009 में जियो टीवी के कॉमेडी ड्रामा शो 'नादानियां' में नजर आएंगी.
सजल 'महमूदाबाद की मलकाईन' में काम कर चुकी हैं, इसमें उनके काम को काफी सराहा गया था.
बता दें कि सजल की एक बहन और एक छोटा भाई हैं.
सजल हाल ही में अपनी मां को खोने का दर्द झेल चुकी हैं. इसी साल मार्च में उनकी मां की कैंसर से मौत हो गई थी.
सजल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं.
इंस्टाग्राम पर उनके 1.2 मिलियन यानी लगभग 12 लाख फॉलोअर्स हैं.
'मॉम' की स्टोरी एक मां के कॉन्फिलिक्ट की कहानी है.
'मॉम' सौतेली मां का अपनी बेटी के साथ संघर्ष की कहानी है.
'मॉम' को श्रीदेवी के पति बोनी कपूर प्रोड्यूस कर रहे हैं. इस फिल्म की शूटिंग दिल्ली और जॉर्जिया की लोकेशन पर की गई है.
फिल्म 7 जुलाई 2017 को रिलीज होगी. (तस्वीरें Instagram से ली गई हैं)