भूमि पूजन को देखते हुए साधु संतों का उत्साह देखते ही बन रहा है. आश्रमों में भजन-कीर्तन चल रहा है और लोग बधाई गीत गा रहे हैं. साधु संतों के साथ रामधुन पर आम लोग भी नाच रहे हैं, गा रहे हैं और अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं. कोई डफली बजा रहा है तो कोई डमरू बजा रहा है. कोई तबले की थाप पर अपनी अपनी खुशी का इजहार कर रहा है.
(Photo Credit Sanjay Sharma)