scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

अयोध्या में राम मंदिर का ऐतिहासिक भूमि पूजन, ऐसी सजी है अयोध्या

अयोध्या में राम मंदिर का ऐतिहासिक भूमि पूजन, ऐसी सजी है अयोध्या
  • 1/6
अयोध्या में आज राम मंदिर का भूमि पूजन होने जा रहा है. पूजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमि पूजन के कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. उनके अलावा भूमि पूजन में लगभग 170 विशिष्ट मेहमान शामिल होंगे. खास मुहूर्त में भूमि पूजन संपन्न किया जाएगा. इस एतिहासिक मौके पर राम की नगरी अयोध्या को खूब सजाया गया है.

(Photo PTI)
अयोध्या में राम मंदिर का ऐतिहासिक भूमि पूजन, ऐसी सजी है अयोध्या
  • 2/6
भूमि पूजन को देखते हुए साधु संतों का उत्साह देखते ही बन रहा है. आश्रमों में भजन-कीर्तन चल रहा है और लोग बधाई गीत गा रहे हैं. साधु संतों के साथ रामधुन पर आम लोग भी नाच रहे हैं, गा रहे हैं और अपनी खुशी का इजहार कर रहे हैं. कोई डफली बजा रहा है तो कोई डमरू बजा रहा है. कोई तबले की थाप पर अपनी अपनी खुशी का इजहार कर रहा है.

(Photo Credit Sanjay Sharma)
अयोध्या में राम मंदिर का ऐतिहासिक भूमि पूजन, ऐसी सजी है अयोध्या
  • 3/6
इस ऐतिहासिक अवसर पर राम भक्तों ने सरयू नदी किनारे खड़ाऊ और धनुष की पूजा अर्चना की. हर तरफ राम नाम का संकीर्तन हो रहा है. जय श्रीराम के नारे की गूंज रहे हैं. कुल मिलाकर अयोध्या भूमि पूजन से पहले राम के रंग में संपूर्ण तौर पर रंग चुकी है.

(Photo Credit Sanjay Sharma)
Advertisement
अयोध्या में राम मंदिर का ऐतिहासिक भूमि पूजन, ऐसी सजी है अयोध्या
  • 4/6
सुरक्षा की दृष्टि से मंगलवार शाम को अयोध्या की सीमाएं सील कर दी गई थीं. श्रीराम मंदिर के ट्रस्ट की ओर कुल 170 लोगों को भूमि पूजन के लिए निमंत्रण भेजा गया है, इनमें करीब 135 संत शामिल हैं जो देश के अलग-अलग हिस्सों से आएंगे. हर निमंत्रण कार्ड पर एक कोड है, जो सुरक्षा के चलते तैयार किया गया है.

(Photo Aajtak)
अयोध्या में राम मंदिर का ऐतिहासिक भूमि पूजन, ऐसी सजी है अयोध्या
  • 5/6
अयोध्या को करीब 400 क्विंटल फूलों से सजाया गया है. सजावट के लिए लिए देश के साथ विदेश से भी फूल मंगवाए गए हैं. इस अवसर पर अयोध्या का मनमोहक नजारा दिख रहा है.

(Photo Credit Sanjay Sharma)
अयोध्या में राम मंदिर का ऐतिहासिक भूमि पूजन, ऐसी सजी है अयोध्या
  • 6/6
अयोध्या में भव्य राममंदिर के भूमि पूजन समारोह के अवसर पर बारामती के राम भक्तों में भी खुशी का माहौल देखने को मिला रहा. बारामती के प्रसिद्ध राम मंदिर में सुबह दीपोत्सव किया गया. भक्तों ने प्रभु श्रीराम की मूर्ति का अभिषेक किया.
Advertisement
Advertisement