scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

लॉकडाउन भी नहीं रोक पाया इन लोगों को, ऐसे ले रहे ट्रैवलिंग के मजे

लॉकडाउन भी नहीं रोक पाया इन लोगों को, ऐसे ले रहे ट्रैवलिंग के मजे
  • 1/6
दुनिया में कोरोना वायरस का कहर जारी है तो वहीं कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं, जिसके चलते कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए ज्यादातर देशों में लॉकडाउन लगा दिया गया है. वहीं  कोरोना वायरस की महामारी के इस दौर में लोग घरों में कैद हैं. लोगों के लिए ये दौर काफी मुश्किल भरा है. (फोटो-instagram)
लॉकडाउन भी नहीं रोक पाया इन लोगों को, ऐसे ले रहे ट्रैवलिंग के मजे
  • 2/6
कई जगहों से ऐसी तस्वीरें सामने आ रही है, जिसे देखकर लगता है कि लोगों ने अभी भी हिम्मत नहीं छोड़ी है. वे हौसले से आगे बढ़ रहे हैं और उस वक्त का इंतजार कर रहे हैं जब हालात काबू में आ जाएं. कई लोग अपने रहन-सहन में बदलाव कर रहे हैं. साथ ही कोशिश कर रहे हैं कि उनके लिए किसी भी प्रकार की डिप्रेशन जैसी स्थिति न बने. इसके लिए वे तरह-तरह की चीजें अपना रहे हैं.(फोटो-instagram)
लॉकडाउन भी नहीं रोक पाया इन लोगों को, ऐसे ले रहे ट्रैवलिंग के मजे
  • 3/6
लेकिन इस बीच लोग अपने ही अंदाज में लॉकडाउन में वक्त बिता रहे हैं. आपको जानकर कर हैरानी होगी कि कई लोग तो लॉकडाउन में ट्रैवलिंग पर निकल गए हैं. जी हां, आप भी सोच रहे होंगे कि भला कोई लॉकडाउन के समय घूमने कैसे निकल सकता है? (फोटो-instagram)
Advertisement
लॉकडाउन भी नहीं रोक पाया इन लोगों को, ऐसे ले रहे ट्रैवलिंग के मजे
  • 4/6
जी हां पर ये सच है कि लॉकडाउन के समय में  भी लोग दूर-दूर तक घूमने के लिए निकल रहे हैं. इतना ही नहीं लोग अपनी सोशल मीडिया पर उन पलों की तस्वीरें भी पोस्ट कर रहे हैं. दरअसल, #quarantinetravelchallenge के चलते कई लोगों ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट की हैं, जो काफी अनोखी और खुशी देने वाली हैं. (फोटो-instagram)
लॉकडाउन भी नहीं रोक पाया इन लोगों को, ऐसे ले रहे ट्रैवलिंग के मजे
  • 5/6
#quarantinetravelchallenge के लिए लोग अपनी पुरानी ट्रैवलिंग की तस्वीरें के साथ लॉकडाउन में बिताए गए पलों की तस्वीरों का कोलाज बनाकर अपलोड कर रहे हैं. यही नहीं इन तस्वीरों की खास बात यह है कि लोग पुरानी ट्रैवलिंग की तस्वीरों की तरह कपड़े पहनकर कर उसी तरह पोज कर रहे हैं.(फोटो-instagram)


लॉकडाउन भी नहीं रोक पाया इन लोगों को, ऐसे ले रहे ट्रैवलिंग के मजे
  • 6/6
यानी इस तरह से लोग #quarantinetravelchallenge से अपने पुराने ट्रैवलिंग के पलों को दोबारा क्रिएट कर रहे हैं. ये पहल काफी रोमंचक है जो लोगों को व्यस्त रखने में काफी मदद कर रही है. यही नहीं, ये उनकी क्रिएटिविटी को भी दिखा रही है. #quarantinetravelchallenge में अपलोड हुई तस्वीरें यकीनन किसी के भी चेहरे पर मुस्कुराहट लाने के लिए काफी हैं. (फोटो-instagram)
Advertisement
Advertisement