बता दें कि गोल्ड मैन के रूप में मशहूर संगीतकार बप्पी लहरी ने 2014 के लोकसभा चुनावों में चुनाव आयोग के समक्ष दायर अपने शपथ पत्र में कहा कि उनके पास 17,67,451 रुपये की कीमत का 754 ग्राम सोना है जबकि उनकी पत्नी चित्राणी के पास 20,74,830 रुपये की कीमत के 967 ग्राम सोने के आभूषण हैं.