scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

सिल्वर मेडल जीतते ही ओलंपिक स्टार का खुलासा, खुद को बताया लेस्बियन

Katarzyna Zillmann lesbian
  • 1/8

टोक्यो ओलंपिक 2020 में जहां खेलों की दुनिया में हर रोज कई तरह के उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं वही खिलाड़ियों की पर्सनल लाइफ से जुड़े कई राज भी सामने आ रहे हैं. ऐसा ही हाल ही में एक बार फिर देखने को मिला जब पोलैंड की एक महिला खिलाड़ी ने मेडल जीतने के बाद ऐलान किया है कि वे लेस्बियन हैं. 

Katarzyna Zillmann lesbian
  • 2/8

पोलैंड की खिलाड़ी  Katarzyna Zillmann ओलंपिक रोवर हैं. उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर सिल्वर मेडल जीतने में कामयाबी हासिल की और फिर मीडिया के साथ बातचीत में उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड को उन्हें सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया अदा करते हुए बताया कि वे लेस्बियन हैं. 

Katarzyna Zillmann lesbian
  • 3/8

जिलमैन ने ये भी कहा कि वे पहले भी अपनी सेक्शुएल ओरिएंटेशन के बारे में कुछ इंटरव्यू में बात कर चुकी हैं लेकिन पब्लिक में इसकी चर्चा काफी कम देखने को मिली हैं. हालांकि ओलंपिक गेम्स जैसे प्लेटफॉर्म पर बात करने के बाद जिलमैन काफी चर्चा में आ गई हैं. जिलमैन ने कहा कि वे एलजीबीटीक्यू समुदाय के लोगों को सपोर्ट करती हैं.

Advertisement
Katarzyna Zillmann lesbian
  • 4/8

जिलमैन ने इस इंटरव्यू में कहा कि मुझे लगता है कि मैं इससे कई लोगों की मदद कर सकती हूं. मैंने 'स्पोर्ट्स अगेन्स्ट होमोफोबिया' टी-शर्ट के साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी और पब्लिक फिगर होने के चलते सिर्फ इस टी-शर्ट के जरिए मैं अपना संदेश हजारों-लाखों लोगों को देने में कामयाब रही थी. 

Katarzyna Zillmann lesbian
  • 5/8

उन्होंने आगे कहा कि मुझे कई यंग लड़कियों के मैसेज आए हैं. एक युवती जो रोविंग स्पोर्ट्स को ही अपना करियर बनाना चाहती हैं, उसने मुझसे अपने घर के कठिन हालातों को लेकर मुझसे बात की थी और उसने ये भी कहा था कि मेरे एटीट्यूड के चलते उसे काफी प्रेरणा मिली है. सिर्फ एक ऐसा मैसेज हजारों ट्रोल्स और हेट कमेंट्स को इग्नोर करने के लिए काफी होता है. 
 

Katarzyna Zillmann lesbian
  • 6/8

गौरतलब है कि जिलमैन पोलैंड से ताल्लुक रखती हैं. इस देश में पिछले कुछ समय में एलजीबीटीक्यू समुदाय पर काफी अटैक देखने को मिल रहे हैं और इनमें से कई हमलों को सरकार का भी समर्थन प्राप्त है. ऐसे में जिलमैन के लिए अपने सेक्शुएल ओरिएंटशन के बारे में बात करना और भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण था.
 

Katarzyna Zillmann lesbian
  • 7/8

पोलैंड में होमोफोबिया का स्तर इतना ज्यादा बढ़ गया है कि 100 क्षेत्रों को पोलैंड में एलजीबीटीक्यू फ्री क्षेत्र घोषित किया गया है. पिछले साल पुलिस पर आरोप लगे थे कि प्रोटेस्ट्स कर रहे एलजीबीटीक्यू के कुछ लोगों के साथ हिंसा और शोषण किया गया है. यूरोपियन यूनियन ने भी इस देश पर बढ़ते होमोफोबिया के चलते लीगल एक्शन लेने का फैसला किया है.  
 

Katarzyna Zillmann lesbian
  • 8/8

सभी फोटो क्रेडिट: Katarzyna Zillmann इंस्टाग्राम 

Advertisement
Advertisement