खबरों के मुताबिक, दो दिन में ही इन उपहारों के लिए लोग हैरान कर देने वाली बोली लगा रहे थे. पीएम मोदी के फोटो स्टैंड की बेस प्राइज 500 रुपये है जिसकी ई-ऑक्शन में बोली 1 करोड़ रुपये लगाई गई है. वहीं एक चांदी का कलश, जिस पर नारियल रखा है, उसकी बोली भी 1 करोड़ रुपये लगाई गई है. यह कलश और फोटो स्टैंड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने गिफ्ट किया था.