scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

क्या हैं पैराडाइज पेपर्स? भारत के कौन-कौन से बड़े नाम घेरे में

क्या हैं पैराडाइज पेपर्स? भारत के कौन-कौन से बड़े नाम घेरे में
  • 1/7
पनामा पेपर्स के बाद काले धन को लेकर अब पैराडाइज पेपर्स के रूप में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. 'पैराडाइज पेपर्स' में 1 करोड़ 34 लाख दस्तावेज हैं, जिनमें दुनिया के कई अमीर और शक्तिशाली लोगों के गुप्त निवेश की जानकारी है.
क्या हैं पैराडाइज पेपर्स? भारत के कौन-कौन से बड़े नाम घेरे में
  • 2/7
पैराडाइज पेपर्स में जिन लोगों के नाम लिए गए हैं, उन नामचीन हस्तियों में ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कई मंत्री, कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रू़डो के मुख्य फंडरेजर तक शामिल हैं.

क्या हैं पैराडाइज पेपर्स? भारत के कौन-कौन से बड़े नाम घेरे में
  • 3/7
भारत की बात करें तो मोदी सरकार में मौजूदा विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा और बीजेपी के राज्यसभा सांसद रविंद्र किशोर (आरके) सिन्हा के नाम की भी चर्चा है.
Advertisement
क्या हैं पैराडाइज पेपर्स? भारत के कौन-कौन से बड़े नाम घेरे में
  • 4/7
खबर है कि कुल 714 भारतीयों के नाम इसमें हैं. संजय दत्‍त की पत्‍नी मान्‍यता दत्‍त का भी नाम इसमें शामिल है. इंडियन एक्‍सप्रेस के अनुसार, मान्‍यता के अलावा इस लिस्‍ट में जालंधर के पवितार सिंह उप्‍पल, कोटा के रवीश भडाना, गाजियाबाद की नेहा शर्मा और मोना कलवानी, हैदराबाद के वेंकटा नरसा रेड्डी अतुनूरी और पार्थ सारथी रेड्डी बंदी, मुजफ्फरपुर से अल्‍पना कुमारी, अंजना कुमारी और अर्चना कुमारी, मुंबई से दीपेश राजेंद्र शाह के नाम शामिल हैं.


क्या हैं पैराडाइज पेपर्स? भारत के कौन-कौन से बड़े नाम घेरे में
  • 5/7
जयंत सिन्हा ने सफाई देते हुए कहा है कि सितंबर 2009 में वह ओमिद्यार नेटवर्क से बतौर मैनेजिंग डायरेक्टर जुड़े थे. वह दिसंबर 2013 तक कंपनी में रहे, जिसके बाद जनवरी 2014 से नवंबर 2014 तक वह डिलाइट के स्वतंत्र निदेशक रहे. उन्होंने कहा कि मंत्री बनने से पहले ही उन्होंने ये कंपनी छोड़ दी थी और इससे मिली फीस व डिलाइट के शेयर पहले ही सार्वजनिक कर रखे हैं.
क्या हैं पैराडाइज पेपर्स? भारत के कौन-कौन से बड़े नाम घेरे में
  • 6/7
पैराडाइज पेपर्स में उन विदेशी फर्मों और फर्जी कंपनियों के बारे में बताया गया है, जो इन हस्तियों के पैसे विदेशों में भेजने में उनकी मदद करते हैं. ये दस्तावेज एक जर्मन अखबार जीटॉयचे साइटुंग ने टैक्स हैवन के नाम से जाने जाने वाले 19 देशों से हासिल किए. दुनिया भर के 90 मीडिया संस्थानों के साथ मिलकर खोजी पत्रकारों के अंतरराष्ट्रीय कंसोर्टियम (ICIJ) ने इनकी जांच की है.
क्या हैं पैराडाइज पेपर्स? भारत के कौन-कौन से बड़े नाम घेरे में
  • 7/7
इस कंसोर्टियम में शामिल अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, पैराडाइज पेपर्स में 180 देशों के लोगों की जानकारियां मिली हैं. इसमें पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शौकत अजीज सहित दुनिया के 120 नेताओं के नाम हैं. अखबार के मुताबिक, यह बस शुरुआती खुलासा है और अभी ऐसे 40 से ज्यादा बड़े खुलासे और किए किए जाएंगे.
Advertisement
Advertisement