scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

पूर्व PAK उच्चायुक्त की फजीहत, पोर्न स्टार को समझा कश्मीरी पीड़ित

पूर्व PAK उच्चायुक्त की फजीहत, पोर्न स्टार को समझा कश्मीरी पीड़ित
  • 1/5
भारत में पाकिस्तान के पूर्व उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने कश्मीर मसले पर एक ट्वीट को रिट्वीट करके अपनी ही फजीहत करा ली है. ANI के मुताबिक, बासित ने सोमवार को एक ऐसे ट्वीट को रिट्वीट कर दिया जिसमें एक पोर्न स्टार को कश्मीरी युवक बताया गया था. ट्वीट में लिखा गया था कि कश्मीरी युवक पैलेट गन से घायल हो गया है.
पूर्व PAK उच्चायुक्त की फजीहत, पोर्न स्टार को समझा कश्मीरी पीड़ित
  • 2/5
असल में बासित ने जिस ट्वीट को रिट्वीट किया था. उसे अमर नाम के सोशल मीडिया यूजर ने ट्वीट किया था. अमर ने एडल्ट स्टार की फोटो शेयर करते हुए लिखा था- 'ये अनंतनाग के रहने वाले यूसुफ हैं. पैलेट गन की वजह से इनकी आंखों की रोशनी चली गई है. कृपया आवाज उठाएं.'
पूर्व PAK उच्चायुक्त की फजीहत, पोर्न स्टार को समझा कश्मीरी पीड़ित
  • 3/5
पाकिस्तानी पत्रकार नायला इनायत ने अब्दुल बासित की गलती को उजागर करते हुए स्क्रीनशॉट शेयर किया गया. नायला ने लिखा कि पूर्व उच्चायुक्त ने जॉनी सीन्स (एडल्ट स्टार) को कश्मीरी शख्स समझ लिया.
Advertisement
पूर्व PAK उच्चायुक्त की फजीहत, पोर्न स्टार को समझा कश्मीरी पीड़ित
  • 4/5
बाद में बासित ने इस ट्वीट को डिलिट कर दिया. हालांकि, ये पहला मौका नहीं है जब कश्मीर को लेकर पाकिस्तानी अधिकारियों या नेताओं ने गलत जानकारी शेयर की हो.
पूर्व PAK उच्चायुक्त की फजीहत, पोर्न स्टार को समझा कश्मीरी पीड़ित
  • 5/5
जब से भारत सरकार ने जम्मू कश्मीर को धारा 370 के तहत मिले विशेष अधिकार को खत्म किया है, पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर लगातार प्रोपेगैंडा फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.
Advertisement
Advertisement