scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

हिंदी गाने, ब्लू फिल्में: लादेन के ठिकाने से मिलीं ये 10 चीजें...

हिंदी गाने, ब्लू फिल्में: लादेन के ठिकाने से मिलीं ये 10 चीजें...
  • 1/10
अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए ने आतंकी ओसामा बिन लादेन से जुड़ी 4 लाख 70 हजार फाइलों को रिलीज़ किया है. ये फाइलें एजेंसी ने पाकिस्तान के एबटाबाद में लादेन के एनकाउंटर के दौरान बरामद की थी.
हिंदी गाने, ब्लू फिल्में: लादेन के ठिकाने से मिलीं ये 10 चीजें...
  • 2/10
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन फाइलों में लादेन की पर्सनल डायरी, कुछ दस्तावेज, ऑडियो और वीडियो क्लिप भी मौजूद है. इसके अलावा उसके बेटे हमजा की शादी की भी क्लिप है.
हिंदी गाने, ब्लू फिल्में: लादेन के ठिकाने से मिलीं ये 10 चीजें...
  • 3/10
बता दें कि यह चौथी बार है जब लादेन से जुड़े दस्तावेज सीआईए ने रिलीज़ किए हैं. फिलहाल कुछ दस्तावेज सीआईए ने सुरक्षा की दृष्टि से होल्ड रखे हैं. सीआईए के डायरेक्टर माइक पोमप्यो ने बताया, 'लादेन के जिन दस्तावेजों को हमने रिलीज़ किया है उनमें अमेरिका के लोगों के खिलाफ साजिश और देश में आतंकवाद फैलाने की प्लानिंग थी'.
Advertisement
हिंदी गाने, ब्लू फिल्में: लादेन के ठिकाने से मिलीं ये 10 चीजें...
  • 4/10
उसके कंप्यूटर से कई हॉलीवुड और कार्टून फ़िल्में और खुद लादेन पर बनी दो डाक्यूमेंट्री भी मिली हैं. सीआईए के नए खुलासे के अनुसार लादेन को बॉलीवुड गाने पसंद थे. वह खासकर कुमार सानू, अलका याग्नि‍क के गानों का दीवाना था.
हिंदी गाने, ब्लू फिल्में: लादेन के ठिकाने से मिलीं ये 10 चीजें...
  • 5/10
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, फाइलों में ओसामा के वीडियोज कलेक्शन की जानकारी भी है. ओसामा के वीडियोज संग्रह में बच्चों के कॉर्टून खासकर टॉम एंड जेरी के अलावा कई ब्लू फिल्में शामिल हैं.
हिंदी गाने, ब्लू फिल्में: लादेन के ठिकाने से मिलीं ये 10 चीजें...
  • 6/10
लादेन के घर से जो सामान बरामद किए गए उनमें उसका लैपटॉप और कंप्यूटर भी शामिल था. इन्हीं कंप्यूटर्स के कैचे से सीआईए को यह सारी जानकारियां मिली हैं.
हिंदी गाने, ब्लू फिल्में: लादेन के ठिकाने से मिलीं ये 10 चीजें...
  • 7/10
जारी डेटा में कई बॉलीवुड गानों का कलेक्शन भी शामिल है. जिसमें ''अजनबी मुझको इतना बता'', ''तू चांद है पूनम का'' और सलमान-माधुरी की फिल्मों के गानें शामिल हैं. इसके अलावा उसके संग्रह में ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार भी शामिल था.
हिंदी गाने, ब्लू फिल्में: लादेन के ठिकाने से मिलीं ये 10 चीजें...
  • 8/10
डेटा से यह भी पता चला है कि ओसामा बिन लादेन कश्मीर में चल रही गतिविधियों और 2008 मुंबई हमला मामले में पाकिस्तान-अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमेन हेडली के खिलाफ चल रहे मुकदमे के घटनाक्रमों पर भी नजर रखता था. इसके अलावा भी भारत से जुड़ी खबरों के डॉक्यूमेंट्स, वीडियो और फोटोज इस संग्रह में शामिल थे.
हिंदी गाने, ब्लू फिल्में: लादेन के ठिकाने से मिलीं ये 10 चीजें...
  • 9/10
गौरतलब है कि आतंक का दूसरा नाम बन चुके ओसामा बिन लादेन को 2 मई 2011 को मार गिराया गया था.
Advertisement
हिंदी गाने, ब्लू फिल्में: लादेन के ठिकाने से मिलीं ये 10 चीजें...
  • 10/10
अमेरिका के जाबांज नेवी सील कमांडो ने कार्रवाई करते हुए लादेन को मौत के घाट उतारा था. मौत के वक्त लादेन की उम्र करीब 54 साल थी.
Advertisement
Advertisement